हरदा जिले कि तहसील सिराली मे नेन परी सर्कस का विधायक प्रतिनिधि ने फिता काटकर किया शुभारंभ । सिराली रविवार को देश का प्रसिद्ध नैनपुरी सर्कस जोकी कला जादूगरी और मनोरंजन से भरपूर अपनी सेवाए प्रदान करते चला आ रहा है सिराली नगर मैं नैनपारी सर्कस का शुभारंभ रविवार को विधायक प्रतिनिधि नागू पटेल द्वारा फिता काटकर किया गया इस मौके पर सर्कस मालिक सपना दिक्षित द्वारा बताया गया कि हमारे सर्कस कलाकार द्वारा कलाकारी जादू हैरत अंग्रेज करनामें एवं मनोरंजन से भरपूर फिल्मी गीतों पर मध्यप्रदेश के अलग अलग शहर नगर में अपनी सेवाएं देता चला आ रहा है जिसका शुभारभ रविवार को सिराली नगर में किया गया इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि नागू पटेल गोविंद सिंह सूरमा नारायण पटेल मुकेश पुनासे गोलू मंसूरी रियाज मंसूरी रमेश मालवीय सचिन बरेठा का स्वागत पुष्प माला पहनाकर सपना दिक्षित एवं मुबारिक खान गुडडू द्वारा किया गया
हरदा जिले कि तहसील सिराली मे नेन परी सर्कस का विधायक प्रतिनिधि ने फिता काटकर किया शुभारंभ । NN81
Tags
