Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

कुरावली में अहंकारी रावण के पुतले का किया दहन - रामलीला मैदान पर काफी देर तक हुआ रावण राम का युद्ध - NN81



रिपोर्ट- अमन प्रताप (न्यूज नेशन 81)मैनपुरी

कुरावली/मैनपुरी। नगर के रामलीला मैदान में चल रहीं रामलीला के तहत बुधवार को रावण वध लीला का मंचन हुआ। रावण वध के बाद अहंकारी के रावण के पुतले का दहन किया गया। असत्य पर सत्य की जीत होती पूरे मैदान में खुशी में चलाई आतिशबाजी के नजारे के बीच भगवान राम की जयकारों से वातावरण गूंज उठा। 

 नगर में जीटी रोड स्थित रामलीला मैदान रामलीला कमेटी के तत्वावधान में चल रही रामलीला के दौरान बुधवार रात रामलीला कंपनी के कलाकरों द्वारा रावध वध की लीला का मंचन किया गया। मंचन के दौरान राम और रावण के बीच काफी देर तक भयंकर युद्ध हुआ। विभीषण द्वारा बताये जाने पर भगवान राम ने रावण की नाभि में तीर मारकर अमृत सुखा दिया, इसके बाद रावण की मृत्यु हो गई। रामलीला मैदान में मौजूद श्रद्धालु जय श्रीराम के नारे लगाने लगे। इसके बाद रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतले का दहन किया गया। पुतले में लगाई गई रंगबिरंगी आतिशबाजी से चारों तरफ रोशनी हो गई।


सोमवार को बारिश ने रावण वध लीला में खलल

 कुरावली की रामलीला में सर्वसम्मति से रामलीला कमेटी द्वारा सोमवार को ही रावण वध लीला का कार्यक्रम तय किया था, जिसके तहत पूरे नगर में रावण वध से पूर्व राम रावण की झांकी पर युद्ध का भी मंचन किया गया था, लेकिन आखिरी समय में रामलीला मैदान पर झांकी पहुंवने से पहले ही तेज बारिश ने रामलीला में खलल डाल दिया था, जिसके बाद सभी दर्शको को मायूशी का सामना भी करना पड़ा था, उसके बाद रामलीला कमेटी रजि. के अध्यक्ष कुरावली नगर पंचायत चेयरमैन धर्मेन्द्र वर्मा धम्मा और रामलीला मेला कमेटी अध्यक्ष मनोज गुप्ता उर्फ पिंटू गुप्ता ने अधिकारियों से राय मशवरा करके कार्यक्रम को स्थगति करके बुधवार का दिन तय कर दिया था।


रामलीला के दौरान यह रहे मौजूद

 रामलीला मैदान में बुधवार को हुई रावण वध के दौरान रामलीला कमेटी रजि. के अध्यक्ष धर्मेन्द्र वर्मा धम्मा, मेला कमेटी अध्यक्ष मनोज गुप्ता उर्फ पिंटू गुप्ता, भानू प्रताप वर्मा, राकेश माथुर, कमलेश गुप्ता, लाला राजकिशोर गुप्ता, सभासद वीरेन्द्र शाक्य, प्रवल प्रताप सिंह यादव आदि मौजूद रहे।


सीओ, इंस्पेक्टर ने संभाली सुरक्षा की कमान

 रामलीला के दौरान किसी प्रकार की अप्रत्याशित घटना से बचने के लिए सुरक्षा व्यवस्था की कमान सीओ सच्चिदानंद सिंह और इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र सिंह चौहान क्राइम इंस्पेक्टर शिव कुमार दोहरे व वरिष्ठ उपनिरीक्षक संजय सिंह ने संभाली, इस दौरान जमलापुर चौकी इंचार्ज हंरेद्र सिंह, मंडी चौकी इंचार्ज रामेश्वर दयाल, रहीशपाल, साहब सिंह, दीपू सिंह, बहादुर सिंह, विनीत भाटी, रवि ठाकुर, प्रवीण चौथरी, मोहित कुमार, राहुल यादव, नारायण सिंह, भूपेंद्र सिंह, राजवीर सिंह आदि पुलिस टीम मौजूद रही।


फोटो परिचय- रामलीला में होता हुआ रावण के पुतले का दहन।/रामलीला के दौरान मैदान पर मौजूद कमेटी के पदाधिकारी व अन्य।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes