विदिशा जिले की शिरोमणि गुरु रविदास विश्व महापीठ की समिति कर रही है जिलेभर में प्रचार प्रसार जिलाध्यक्ष डॉ चंदन चौधरी ने बताया की अखिल भारतीय रविदास वंसीय समाज का युवक युवती परिचय सम्मेलन एवं सम्मान समारोह अधिवेशन 16 नवंबर 2025 को रविंद्रनाथ टैगोर संस्कृति भवन विदिशा में संपन्न होने जा रहा है उसी के उपलक्ष में आज जिले की सभी तहसील गुलाबगंज, बासोदा , सिरोंज,लटेरी,शमशाबाद आदि में समिति के सदस्यों द्वारा भ्रमण किया गया विदिशा जिले की समिति द्वारा समाजसेवियों से संपर्क कर युवक युवती परिचय सम्मेलन में आने हेतु आमंत्रित किया गया वहीं ऊहर ग्राम में समिति के सदस्यों का नेताजी कलेक्शन पर जोरदार स्वागत किया गया उसी क्रम मे समिति के सदस्यों का सिरोंज पहुंचने पर तहसील अध्यक्ष हरिचरण अहिरवार द्वारा सभी सदस्यों का फूल मालाएं शाल पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया एवं सभी समाजजनों से अधिक से अधिक संख्या में विवाह योग युवक युवतियों के बायोडाटा पत्रिका में प्रकाशित करने के लिए आग्रह कर कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की गई इस मौके पर बड़ी संख्या में समाज के वरिष्ठजन उपस्थित रहे!
लोकेशन - सिरोंज विदिशा
संवाददाता -राजेश प्रभाकर अहिरवार
