संवाददाता अनिल मालवीय सिराली जिला हरदा एमपी
हरदा जिले कि तहसील सिराली के /फुटकर व्यापारी महासंघ हरदा के अध्यक्ष शेख असलम के नेतृत्व में आज नगर परिषद सिराली के मुख्य नगरपालिका अधिकारी (सीएमओ) को फुटकर व्यापारियों की प्रमुख समस्याओं के समाधान के लिए ज्ञापन सौंपा गया।
संगठन ने ज्ञापन में बताया कि नगर परिषद द्वारा की जा रही बाजार वसूली पूर्व में शासन के निर्देशानुसार बंद की जा चुकी है, इसके बावजूद अब तक यह वसूली जारी है। इसे तत्काल प्रभाव से बंद किया जाए।
व्यापारियों ने सात बिंदुओं पर अपनी मांगें रखीं —
शासन के पूर्व आदेश के बावजूद नगर परिषद सिराली में बाजार वसूली जारी है, जिसे तत्काल बंद किया जाए।
प्रधानमंत्री स्व-निधि योजना की सही जानकारी दी जाए ताकि पात्र व्यापारी लाभ प्राप्त कर सकें।
न्यू मार्केट एवं घूमटी की शीघ्र व्यवस्था की जाए।
सिराली बाजार क्षेत्र में सुलभ शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराई जाए।
बाजार क्षेत्र में पेयजल की उचित व्यवस्था की जाए।
सिराली हाट बाजार क्षेत्र में पुलिस लाइन द्वारा लगाई गई जाली को सहमति से 5–6 फीट पीछे हटाया जाए, ताकि यातायात सुचारू रूप से चल सके।
हाट बाजार के दिन पुराने बस स्टैंड और गांधी चौक पर बैरिकेडिंग की व्यवस्था की जाए, ताकि यातायात में बाधा न हो।
महासंघ ने चेतावनी दी कि यदि इन मांगों का निराकरण 10 दिनों के भीतर नहीं किया गया तो फुटकर व्यापारी महासंघ द्वारा नगर परिषद का घेराव किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी नगर परिषद प्रशासन की होगी।
इस अवसर पर महासंघ अध्यक्ष शेख असलम, उपाध्यक्ष महेंद्र मालवीय, बंधु नामदेव, रामकृष्ण चौरे, पूर्व सरपंच अखिलेश कुशवाह, लाल कुशवाहा, जावेद खान, अरुण संतोष, लाल सोनी, कालू व मनीष मालाकार, सोमेश मालाकार, अनिल महेश, गोलू कुशवाह, अरशद खान सहित बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।
