प्रूफरेन्ज विस्तार के संबंध में जो चर्चाएं क्षेत्र में चल रही है। और जो सरकारी पत्र निकाले गए हैं,उन्हें देखते हुए क्षेत्र में काफी आक्रोश दिखाई दे रहा है। 2 अक्टूबर गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के उपलक्ष में जो ग्राम सभाएं क्षेत्र में हुई है। उसमें लोगों ने एक दर्जन से ज्यादा ग्राम सभाओं में प्रूफरेंज विस्तार के विरोध में प्रस्ताव पारित किया तथा साधपुरा के स्थानीय हाट बाजार में क्षेत्र के लोगों ने बैनर हाथ में लेकर प्रूफरेंज विस्तार के विरोध में नारेबाजी करके विरोध जताया।
(१) प्रस्तावित प्रेफरेंस विस्तार को रद्द करो रद्द करो।(२) दिल्ली भोपाल की सरकार, होश में आओ होश में आओ। (३) गांव को उजाड़ना बंद करोबंद करो।(४) गरीब मजदूर किसान को उजाड़ना बंद करो- बंद करो।(६) क्षेत्रीय विधायक, सांसद होश में आओ होश में आओ। इस तरह के नारे लगाकर लोगों ने विरोध जताया है।
कपिल खण्डेलवार ९९७७५७५२८३
*किसान आदिवासी संगठन केसला
*दुलेश उईके ९९८१६०७६७३
प्रतिनिधि मंडल ग्राम छीतापुरा
*फागराम ७८६९७१७१६०
किसान आदिवासी संगठन केसला
