रिपोर्ट राहुल सिंह जौनपुर
बदलापुर / जौनपुर
स्थानीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय श्री कृष्णा नगर परिसर मे राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ स्थापना शताब्दी वर्ष क़े मौके पर राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ क़े कार्यकर्ताओ ने डॉ उदय जी क़े नेतृत्त्व मे इकट्टा होकर शस्त्र पूजन, पथ संचलन का भव्य कार्यक्रम सम्पन्न किया गया/ पथ संचलन कार्यक्रम का शुभारम्भ पूर्व माध्यमिक विद्यालय श्री कृष्ण नगर परिसर से शुरू होकर मुख्य मार्गो से होकर पुनः विद्यालय परिसर राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ स्थापना शताब्दी वर्ष क़े बारे मुख्य वक्ता डाक्टर उदय जी ने विस्तृत प्रकाश डाला गया/
कार्यक्रम की अध्यक्षता विनोद जी ने की l
कार्यक्रम मे उपस्थित प्रमुख रूप से विधायक रमेश चन्द्र मिश्र संदेश, किशन निगम,जटा शंकार सिंह, दिवाकर सिंह, सुशील निगम, दिलीप जायसवाल, सूरज सेठ, अमित जायसवाल, शनी शुक्ला, सिद्धार्थ सिंह, डाक्टर प्रमोद मिश्र, अखिल मिश्र अखिल, नीरज सिंह सम्लित हुए l
