Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

NEWS NATION 81 में “REPORTER OF THE MONTH” का खिताब रायपुर के विनोद खेदुले को



मुंबई महाराष्ट्र - 

कड़ी मेहनत और सच्ची पत्रकारिता का फल आखिरकार सामने आया। NEWS NATION 81 में चल रही प्रतिष्ठित मुहिम “REPORTER OF THE MONTH” का परिणाम घोषित हो गया है।

इस महीने का खिताब अपने नाम किया है छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के ऊर्जावान संवाददाता विनोद खेदुले ने।

विनोद खेदुले ने अपनी निष्ठा, सटीक रिपोर्टिंग और जमीनी मेहनत से साबित किया कि सच्चा पत्रकार वही है जो सच्चाई को आवाज़ देता है और जनता की समस्याओं को सामने लाता है।
देशभर के 500 से अधिक संवाददाताओं में से उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए “REPORTER OF THE MONTH – October 2025” का सम्मान हासिल किया।


इस उपलब्धि पर चैनल की ओर से उन्हें
📜 सर्टिफिकेट ऑफ ऑनर, 🏆 ट्रॉफी और 💰 ₹5100/- की सम्मान राशि प्रदान की गई।

NEWS NATION 81 के CEO ने कहा —
"विनोद खेदुले जैसे संवाददाता चैनल की असली ताकत हैं। उन्होंने अपने जज़्बे और ईमानदारी से पत्रकारिता को नया आयाम दिया है।"

संपादकीय टीम ने भी इस उपलब्धि को पत्रकारिता की सच्ची जीत बताया।
NEWS NATION 81 परिवार की ओर से विनोद खेदुले को हार्दिक शुभकामनाएँ — आप यूँ ही सच्चाई की राह पर डटे रहें और समाज की असली आवाज़ बनते रहें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes