संवाददाता संजू नामदेव
लोकेशन हरदा एमपी
खिरकिया नगर परिषद अध्यक्ष इन्द्रजीत महेन्द्र सिंह खनूजा के कार्यकाल को लगभग 3 वर्ष पूर्ण हो चुके है। दिपावाली के पावन अवसर पर नगर में लगने वाले पटाखा बाजार में लगभग 40 से 45 दुकाने संचालित होती है। जिसकी निलामी नगर परिषद द्वारा की जाती है। सोमबार को नगर में लगने वाले पटाखा बाजार की निलामी नगर परिषद द्वारा सपन्न की गई। जिसमेंक़रीब 42 दुकानो की निलामी हुई जिसमे लगभग पांच लाख सैतिस हजार रूपये की आय में नगर परिषद खिरकिया को वृध्दि हुई। आपको बता दे नगर परिषद अध्यक्ष के तीन साल के कार्यकाल में पटाखा मार्के में लगातार वृध्दि हो रही है। वर्ष 2023 में क़रीब दो लाख पचास हज़ार रुपये तो पिछले वर्ष सन् 2024 में लगभग तीन लाख चालीस हजार रूपये और इस वर्ष 2025 में पांच लाख तेतीस हजार रूपये की नगर परिषद को फटका बाजार नीलामी से राजस्व प्राप्त हुआ है जो कि विगत दोनों वर्षों से भी अधिक है। नगर परिषद अध्यक्ष इन्द्रजीत खनूजा ने बताया की शीघ्र ही से 10 नये रोड़ो का काम नगर में शुरू होने वाला हे ।
