महाराष्ट्र नंदूरबार ( जाविद शेख )
महाराष्ट्र के धुले जिले से एक बड़ी ख़बर सामने आई है।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय महासचिव और निजामपुर ग्राम पंचायत सदस्य ताहिर बेग मिर्जा ने चुनाव आयोग से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
👉 उनका कहना है कि—
जिन मतदाताओं के नाम दो या अधिक जगहों पर मतदाता सूची में दर्ज हैं, उनके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया जाए और उनसे पाँच हजार रुपये का जुर्माना वसूला जाए।
ताहिर बेग मिर्जा ने यह भी कहा है कि—
चुनाव से पहले ऐसे मतदाताओं को 15 दिन की मोहलत दी जाए ताकि वे अपना नाम सही सूची से हटवा सकें।
मतदाता सूची को आधार कार्ड से लिंक किया जाए।
गांव से बाहर जाने वाले या पाँच साल से शादीशुदा होकर दूसरे गांव में रहने वालों की भी जाँच बीएलओ, तलाठी और ग्राम पंचायत अधिकारी के जरिए की जानी चाहिए।
अगर अधिकारी काम में लापरवाही करते हैं, तो उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
वहीं, जो कर्मचारी राजनैतिक पदाधिकारी व कार्यकर्ते ऐसे डुप्लीकेट नामों की जानकारी देंगे, उन्हें 1,000 रुपये का इनाम दिया जाना चाहिए।
महाराष्ट्र में जल्द ही जिला परिषद, पंचायत समिति, नगर परिषद, नगर निगम और महानगर निगम के चुनाव होने वाले हैं।
ऐसे में मतदाता सूची की शुद्धता और पारदर्शिता बेहद अहम मानी जा रही है।
ताहिर बेग मिर्जा की इस मांग ने चुनाव आयोग के सामने एक बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है—
क्या आयोग डुप्लीकेट नाम वाले मतदाताओं पर सख्त कदम उठाएगा?
या फिर यह मुद्दा सिर्फ मांग तक ही सीमित रह जाएगा?
