मध्यप्रदेश शिवपुरी से नितिन राजपूत जिला ब्यूरो
छिंदवाड़ा में ज़हरीली सिरप से 22 मासूम बच्चों की मौत सरकार की आपराधिक लापरवाही का नतीजा है!
इस अमानवीय लापरवाही के लिए सरकार पर निशाना साधते हुए। ब्लॉक_कांग्रेस_कमेटी_पोहरी के नेतृत्व द्वारा कैंडल मार्च निकालकर दोषियों पर कठोरतम कार्रवाई की मांग की गई।
कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष के साथ कई कांग्रेसियों ने किया मौन धारण ओर शौक व्यक्त किया।
