जिला - बलौदा बाजार भाटापारा
रिपोर्टर - संतोष पटेल
(कसडोल)
बलोदा बाजार (09.10.2025) सर्व नाई सेन समाज जिला बलोदा बाजार भाठापारा मे कार्य की अधिकता और बड़े छेत्र को ध्यान मे रखते हुए जिला कार्यकारिणी का धीरे धीरे विस्तार जिला अध्यक्ष बसंत श्रीवास द्वारा समय समय पर किया जा रहा है। जिसमे बलोदा बाजार के निवासी एवं कम्प्यूटर सेंटर सन्चालक हरिशंकर सेन को जिले का कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। ज्ञात हो की श्री हरिशंकर सेन वर्तमान मे लवनराज के सचिव के रूप मे समाजिक् विकास हेतु सक्रिय भागीदारी निभा रहे है। विभिन्न प्रकोष्ट के गठन मे उन्होंने सहयोग प्रदान किया है। जिले मे सर्व सेन समाज के छात्रावास मांग, समाजिक कार्यो हेतु ज्ञापन सौपने आदि मे सक्रिय रूप से वे भागीदारी रहते है। उनकी सक्रियता और समाज के प्रति समर्पण को देखते हुए बलोदा बाजार भाठापारा के जिला अध्यक्ष बसंत श्रीवास द्वारा उन्हे कार्यवाहक जिला अध्यक्ष के रूप मे नियुक्ति प्रदान की है। उनके नियुक्ति पर सर्व नाई सेन समाज के पदाधिकारियो द्वारा बधाई एवं शुभकानाये दी गयी।
