Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता सप्ताह के अवसर पर कलेक्टर श्री वर्मा ने साक्षरता रथ को दिखाई हरी झंडी - NN81



लोकेशन - कवर्धा छत्तीसगढ़ 

पूरे प्रदेश में 1 से 7 सितंबर तक साक्षरता सप्ताह मनाया गया। कबीरधाम जिले में इसके समापन अवसर पर कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष में अक्षर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जहां जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने 20 ग्राम प्रभारी प्रधानपाठकों, 20 स्वयंसेवी शिक्षकों तथा 06 मास्टर ट्रेनर्स को साक्षरता महा अभियान में उत्कृष्ट योगदान देने पर यह सम्मान दिया।

वर्तमान में पूरे देश में उल्लास नवभारत साक्षरता अभियान चलाया जा रहा है इस क्रम में कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमें इस वर्ष जो पचास हजार असाक्षरों को साक्षर बनाने का लक्ष्य मिला है उसे तेजी के साथ पूरा करना है हमें इसके लिए रणनीति बनाकर पूरे जिले में इस प्रकार काम करना है कि कोई भी असाक्षर ना रहे। उन्होंने इस कार्य को तत्परता के साथ करते हुए लक्ष्य पूर्ति का संदेश दिया। कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने सम्मान पाने वाले सभी शिक्षकों एवं स्वयंसेवी भी शिक्षकों को हार्दिकबधाई दी।


कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने इस अवसर पर साक्षरता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री एफ आर वर्मा, जिला परियोजना अधिकारी श्री देवराज सिंह , जिला नोडल अधिकारी श्री अवधेश नंदन श्रीवास्तव, विकासखंड परियोजना अधिकारी श्री शत्रुघ्न प्रसाद डड़सेना , श्री अजय चंद्रवंशी सहित सम्मान प्राप्त करने वाले प्रतिभागीगण एवं ब्लॉक तथा जिले के कर्मचारी गण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन जिला नोडल अधिकारी श्री अवधेश नंदन श्रीवास्तव ने किया।

अक्षर सम्मान प्राप्त करने वाले प्रधान पाठकों एवं स्वयंसेवी शिक्षकों के नाम इस प्रकार हैं- मोनू गुप्ता, एलवीना विल्सन, प्रतिमा चंद्रवंशी, सावन चंद्रवंशी, संजय गुप्ता, मीनाक्षी पटेल, सुनीता मरावी, चम्मू लाल आंधवान, अनिल कुमार श्रीवास्तव,रामकुमार साहू, नरेंद्र सिंह राजपूत, मिट्ठू लाल साहू, हरूराम पाटिल, मोहनलाल कारुणिक, ओम प्रकाश धुर्वे, भुवनेश्वरी तिवारी, कोमल सिंह मरकाम , कैलाश मंडावी ,बैजनाथ चंद्राकर, राजकुमार पाटकर , मंजू लता कश्यप, सीमा कश्यप, शिवकुमार बंजारे, आरती ठाकुर, चैतन्य साहू , महेश ठाकुर। स्वयंसेवी शिक्षक देव कुमारी शर्मा, आशा साहू, सुरुचि निषाद, वंदना चंद्रवंशी, हीरा चंद्राकर, तिलक साहू, दिनेश्वर साहू, परमेश्वरी आधावान ,काशीराम यादव, वीरेंद्र कुमार साहू ,रामाधार कौशिक, मुकेश कुमार कौशिक, यामिनी साहू ,अक्षय यादव, दुलेश्वर साहू ,सुदर्शन चंद्राकर , करिश्मा साहू, पिंकी चंद्राकर, कन्हैया धुर्वे एवं गोपाल दिवाकर।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes