Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

जिले में आई अजब गजब घटना मचा हड़कप नदी में मिला शव तो एक लापता व्यक्ति के परिजन पहुचे पहचान करने - NN81





छत्तीसगढ़ कोरबा से अजय तिवारी की रिपोर्ट 

जिले में आई अजब गजब घटना मचा हड़कप

नदी में मिला शव तो एक लापता व्यक्ति के परिजन पहुचे पहचान करने 

पहचान कर ले गए घर पुलिस ने पँचनमा पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंपा शव

शव घर लेकर पहुचे परिजन सभी का रो रो कर हुआ बुरा हाल, 

अंतिम संस्कार के लिए रिश्तेदारों को दी जाने लगी सूचना घर में चल रहा था अंतिम संस्कार की तैयारी

तभी अचानक जिंदा घर पहुंचा मृतक व्यक्ति मचा हड़कप

कुसमुंडा थाना क्षेत्र की घटना

बस्ती वाले भूत भूत चिल्ला कर इधर उधर भागने लगे,फिर धीरे धीरे यकीन हुआ कि ये जीवित है, पर जो मृत घर में पड़ा है आखिर वो कौन है।

जिले के कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत गेवरा बस्ती विश्रामपुर का है। दरअसल यहां निवास करने वाला हरीओम वैष्णव पिता हेमेश्वर वैष्णव उम्र लगभग 27 वर्ष, बीते लगभग 4 दिन पूर्व अपने ससुराल दर्री परिवार सहित आया हुआ था,फिर ससुराल से घर जाने निकला,पर वह दोबारा घर वापस नहीं आया, परिजनों व रिश्तेदारों के द्वारा काफी खोजबीन के बाद हरिओम वैष्णव का कही कुछ पता नहीं चला।

जिसके बाद परिजनों के द्वारा नजदीक के थाने  में सुचना दिया गया। इधर सोमवार की दोपहर  बांकीमोंगरा थाना अंतर्गत डंगनिया नदी में एक शव मिलने की खबर मिली,  जिसके बाद बांकीमोंगरा पुलिस स्टाफ मौके पर पहुंचकर शव को नदी से बाहर निकली,और पहचान में जुट गई,, इसी बीच हरिओम वैष्णव के गुमशुदगी की बात भी सामने आई जिस पर उसके परिजनों को शव पहचाने के लिए बुलाया गया, चूंकि पानी में डूबे रहने की वजह से शव काफी हद तक फुल चुका था, स्पष्ट रूप से पहचान नहीं आ रहा था, बाल दाढ़ी,रंग,कद काठी समान होने की वजह और हाथ में आर शब्द के टैटू होने की वजह से शव को हरि ओम का समझा गया। कुसमुंडा पुलिस द्वारा एंबुलेश की व्यवस्था कर शव को संबंधित थाना बाकी मोगरा पुलिस को सौंपा गया,  फिलहाल अभी शव को बाकी मोगरा अस्पताल स्थित मर्चुरी में रखवाया गया, अब पुलिस फिर से मृतक की पहचान करने में जद्दोजहद कर रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes