लोकेशन ताजपुर किस्तमपुरा मध्य प्रदेश
संवाददाता, हफीज शाह
ताजपुर में महिलाओं पर किया हमला दबंगों का कहर , बुजुर्ग महिला का पांव तोड़ा
ताजपुर, चौपाटी किस्तमपुर में गुरुवार को सुबह 11 ,बजे की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है
जिसमें चार-पांच शिव को द्वारा महिलाओं को जानवरों की तरह मारना दिखाया गया
प्राप्त जानकारी ,थाना रिपोर्ट के मुताबिक मोबिन बी पति तस्लीम शाह ने रिपोर्ट दर्ज करवाई।
बरेली पक्ष का कहना है कि ग्राम किस्तमपुरा ताजपुर रहती हूँ। मेरे परिवार का व खाजू खा के परिवार का जमीन सम्बधी विवाद चल रहा था गुरुवार की सुबह 11.00 बजे की बात है मेरे परिवार की सभी महिलाए घर पर थी। परिवार के सभी आदमी घर से बाहर गये हुये थे तभी बाजू खा, फिरोज उर्फ भुरा ,मेरे घर के सामने आये और तार फेसिंग की बात को लेकर हम सभी को मा वहन की नगी नगी अश्लील गालिया देने लगे तभी सैरु खा और सिकदंर खा भी आ गये और वह भी हमे गाली गलोच करते हुये चारों ने मुझे व मेरे परिवार के साथ हाथ मुक्तो से मारपीट करना शुरु कर दी। मारपीट में मुझे दाहिने हाथ पर चोट लगी। मेरे पति तस्लीम शाह को इन लोगो ने निचे पटकर मारा जिससे उनके सीर में मुँह में, कमर में चोट लगी, बीचचचाब करने आयी नजमून नीशा को शैरु खा ने डंडे से मारपीट की जिससे उनके बाये पेर व बांयी जांग व सीने पर चोंट लगी। अकिला बी को बाये पेर में व दाहिनी आँख के निचे चोट लगी, छोटी बी को बांये पेर में चोट लगी। एवं जाते-जाते कहां के पुलिस में मत जाना एवं जान से मारने की धमकी दी गई।
