Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

बरहेट प्रखण्ड में जनता दरबार- सह- परिसंपत्ति वितरण कार्यक्रम का सफल आयोजन - NN81


साहिबगंज झारखण्ड -जिला ब्यूरो आकाश कुमार भगत 

★ बरहेट प्रखण्ड में जनता दरबार- सह- परिसंपत्ति वितरण कार्यक्रम का सफल आयोजन

★ हजारों लोगों ने रखा समस्याओं का मुद्दा, प्रशासन ने दिए त्वरित समाधान के निर्देश

★ 62 लाख की सामुदायिक निवेश निधि समेत कई योजनाओं का लाभ वितरित

आज प्रखंड कार्यालय परिसर बरहेट में जनता दरबार -सह-परिसंपत्ति वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि  माननीय बरहेट विधायक प्रतिनिधि- सह- झामुमो केन्द्रीय प्रवक्ता 

पंकज मिश्रा, विशिष्ट अतिथि जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त हेमंत सती, पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी साहिबगंज अमर जॉन आईन्द, माननीय नगर परिषद अध्यक्षा मोनिका किस्कू समेत कई जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।


कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इसके बाद जनता दरबार में लोगों की समस्याओं को सुना गया। जनता दरबार में प्रमुख रूप से अनुकम्पा नियुक्ति, NTPC से जुड़ी समस्याएं, मैया सम्मान योजना, अबुआ आवास योजना, जमीनी विवाद, बिजली आपूर्ति से जुड़ी शिकायतें एवं रोजगार संबंधित मुद्दे प्रमुख रूप से सामने आए। उपायुक्त ने संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को त्वरित और प्राथमिकता के आधार पर सभी शिकायतों का निस्तारण करने का निर्देश दिया।


कार्यक्रम के दौरान परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। बाल विकास परियोजना कार्यालय बरहेट द्वारा सेविका पद हेतु चयनित 12 महिलाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। पशुपालन विभाग की ओर से दो महिलाओं को बकरा  का वितरण किया गया। इसी क्रम में जेएसएलपीएस विभाग द्वारा 142 महिला समूहों को सामुदायिक निवेश निधि अंतर्गत कुल 62 लाख रुपये का लाभ दिया गया। अबुआ आवास योजना (दम जर्मन आवास बरहेट) से 6 महिलाओं को आवास योजना का लाभ प्रदान किया गया।


कल्याण विभाग द्वारा लाभुकों को साइकिल वितरित की गई। मनरेगा विभाग की ओर से पात्र लाभुकों को मनरेगा जॉब कार्ड दिए गए। दीदी बाड़ी योजना के लाभुकों को सहायता उपलब्ध कराई गई। अंचल कार्यालय बरहेट द्वारा प्रधानियों को भू-लगान की रसीदें सौंपी गईं। सामाजिक सुरक्षा विभाग की ओर से पेंशन स्वीकृत पत्र लाभुकों को प्रदान किए गए। भूमि संरक्षण विभाग द्वारा मिनी ट्रैक्टर, कृषि यंत्र और पंपसेट का वितरण किया गया। वहीं, आपदा प्रबंधन विभाग ने सड़क दुर्घटना में प्रभावित तीन महिलाओं को एक-एक लाख रुपये की अनुदान राशि प्रदान की।


इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में ग्रामीण, महिला समूह, जनप्रतिनिधि और लाभुक शामिल हुए। 


मौके पर संबोधित करते हुए उपायुक्त हेमंत सती ने कहा कि जनता दरबार जनता और प्रशासन के बीच संवाद का एक सशक्त माध्यम है, जिसके जरिए समस्याओं का त्वरित समाधान किया जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार की सभी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।


इस अवसर पर उपस्थित हजारों लोगों ने परिसंपत्ति वितरण कार्यक्रम का लाभ उठाया और जनता दरबार के माध्यम से अपनी समस्याएं रखीं। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रखंड प्रशासन बरहेट, विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों का सहयोग सराहनीय रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes