अमित भारद्वाज रामगढ़ अलवर राजस्थान
बड़ौदामेव -जालूकी पुलिस थाना क्षेत्र के खेड़ा का बास भटपुरा में सोमवार को कड़बी से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली में 11 केवी लाइन उलझने से पोल टूटकर कर ट्रैक्टर के ऊपर गिरने से आये करंट की चपेट में आने से ट्रैक्टर की चालक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार एमआईए पुलिस थाना क्षेत्र के गोलेटा गांव निवासी राहुल खान (26) पुत्र मजीद खान सक्का मुस्लिम अपने ट्रैक्टर ट्रॉली से जालूकी पुलिस थाना क्षेत्र के खेड़ा का बास भटपुरा में कड़बी लेने आया था।
यहां से ट्रैक्टर ट्रॉली में कड़बी भरकर वापस अपने गांव लौट रहा था। रास्ते में विद्युत निगम के झूलते व लटके तार ट्रैक्टर में भरी कड़बी में उलझ गये। जिससें पोल टूटकर ट्रैक्टर के ऊपर जा गिरा। जिससें ट्रैक्टर में करंट दौड़ गया।हादसें में करंट की चपेट में आने से ट्रैक्टर चालक राहुल खान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वही आनन फानन में मौजूद लोगों ने सप्लाई बंद कराई और करंट लगने से झुलसे राहुल को उपचार के लिये बड़ौदामेव सरकारी अस्पताल लेकर पहुचे। जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।वहीं सूचना पर जालूकी थाना पुलिस बड़ौदामेव पहुंची और मृतक का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौप दिया। समाचार लिखे जाने तक मामले की रिपोर्ट दर्ज नही हुई है।
