Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

जिला कलेक्टर को पूर्व में भी दिया जा चुका है आवेदन जर्जर मकान गिराने मे नगर परिषद बेबस, कभी भी हो सकता है बडा हादसा - NN81


हरदा खिरकिया। मकान की हालत ऐसी कि पास से निकलने में भी लगता है भय बरसात का दौर जारी है। आए दिन कही कही मकान दीवार छज्जा गिरने की घटनाएं हो रही है। शहर के वार्ड क्र 4 गौमूख रोड खिरकिया में जर्जर मकान है मकान के आइड साइड परिवार अपनी जान जोखिम में डाल कर रहे है रूक रूक कर हो रही बारिश से इस मकान में बडे हादसे का खतरा बना हुआ है लेकिन नगर परिषद ऐसे जर्जर मकान को गिराने अथवा कार्यवाही करने में बेबस नजर आ रहा है इसकी प्रमुख वजह यह है कि उक्त मकान का प्रकरण या तो कोर्ट में विचाराधीन है। जर्जर मकान को क्षतिग्रस्त कराने मकान मालिक पुष्पा बाई पुत्री बाबूलाल राठौर ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी महेन्द्र शर्मा के समक्ष आवेदन देकर उक्त मकान को तोडने की मांग की जिससे की किसी प्रकार का कोई हादसा न हो। आवेदन में पुष्पा बाई ने बताया की मेरा रहवासी मकान उक्त जगह पर स्थित है जो लगभग 21 वाई 42 अर्थात 882 वर्गफिट में बना हुआ है उक्त मकान लगभग 50-60 वर्ष पुराना बना हुआ है जो वर्तमान में बहुत ही जर्जर स्थिति मे है पूर्व में मेरे द्वारा उच्च अधिकारी को शिकायत भी की गई है लेकिन अभी उक्त जर्जर मकान को तुडवाया नही गया है उक्त मकान अत्यधिक जीर्णशीर्ण अवस्था मै है। जिला कलेक्टर एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी सहित अन्य विभागीय अधिकारी को कई बार आवेदन दिये गये लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नही हुई है। उन्होने बताया कि उक्त मकान जीर्णशीर्ण अवस्था मै है बारिश के मौसम में कभी भी गिर सकता तथा जन धन की हानि हो सकती है किंतू उक्त मकान को तुडवाने की कार्यवाही अभी तक नही की गई है उक्त मकान को नही तोडा गया तो निश्चित ही कोई बडी दुर्घटना होने की संभावना है।


इनका कहना


आवेदन प्राप्त हुआ है मेरे द्वारा लोक निर्माण विभाग को प्रेषित किया जा चुका है जल्द ही तोडने की कार्यवाही की जावेगी।


महेन्द्र शर्मा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी खिरकिया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes