Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

पिडित ने कहा मेरी जान को खतरा है, मिलकर बना रहे प्लान, दिया थाने में शिकायती आवेदन - NN81


अनिल मालवीय सिराली । अपने ही पति को जान से मारने की घटना लगातार सामने आ रही है। ऐसा ही एक ओर मामला सामने आया जहाॅ पिडित शंकर सिंह राजपूत निवासी ग्राम कुडावा अपनी पत्नि से परेशान होकर छीपाबड थाना मे शिकायत दर्ज कराई आवेदक शंकर सिंह राजपूत ने बताया की मेरा विवाह 9/11/2005 में हिंदू रिति रिवाज अनुसार ग्राम कुडावा से सपन्न हुआ था। विवाह के बाद आवेदिका का व्यवहार कुछ समय तक ठीक रहा उसके बाद से लगभग वर्ष 2018 से मेरे साथ छोटी छोटी बातो को लेकर लडाई झगडा करना मारपीट करना मै पत्नि से प्रताडित होकर काम करने इंदौर में कंपनी में चला गया था मै रोज अपने काम धंधे पर चला जाता था पत्नि अकेली रहती थी बच्चे स्कूल चले जाते थे आवेदक ने बताया की अंदेशा हुआ की पत्नि के किसी अन्य व्यक्ति से अनैतिक संबंध है आवेदक ने बाणगंगा थाना इंदौर पहंुचकर शिकायत दर्ज करने पहुंचा तो पुलिस वालो ने शिकायत दर्ज करने से मना कर दिया और कहा की आपसी मामला है हम शिकायत नही लिखेगे उन्होने बताया की आये दिन इंदौर में मेरा रास्ता रोककर गाली गलौच करते रहेते है ओर कहते है कि इंदौर को छोडकर चला जा नही तुझे जान से खत्म कर देगे आवेदक के बताया की मेरे साथ जान से मारने का सडयंत्र रच रहे है और मेरे भाई एवं माता को आये दिन फोन कर झुठे केस में फसाने की धमकी दे रहे जबकि इस मामले में मेरे भाई मेरी माता का कोई लेना देना नही है।   


इनका कहना है

शिकायती आवेदन आया है जांच कर नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी।

राजेन्द्र मीणा, एसएसआई थाना छीपाबड

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes