click to watch NN81 LIVE TV
महारास्ट्र नंदुरबार ( जाविद शेख )
अमलनेर नगर में आयोजित मेरिट कार्यक्रम के अवसर पर
अखिल महाराष्ट्र मुस्लिम बक्कर कसाब समाज
(महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और गुजरात)
कार्यकारिणी सदस्य के पद की एक महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी
श्री शोएब आसिफ खटीक को सौंपी गई।
यह नियुक्ति समाज के अध्यक्ष यूसुफ दादा खटीक और पूर्व अध्यक्ष एल. ए. शेख साहब के शुभ हाथों से प्रदान की गई। समाज के कल्याण में निरंतर सक्रिय भूमिका निभाने वाले शोएब खटीक को यह ज़िम्मेदारी सौंपे जाने के बाद समाज के विभिन्न स्तरों से शुभकामनाएँ और बधाइयाँ मिल रही हैं। यह नियुक्ति समाज के एक युवा नेता के रूप में उनकी पहचान को और मज़बूत करती है। यह कदम समाज की प्रगति में मील का पत्थर साबित होगा।
