Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

कुरकुरे के बंडलों के नीचे छुपाकर ले जाई जा रही थी अंग्रेजी शराब – थाना निवास पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 39 पेटी अंग्रेजी शराब व पिकअप के साथ दो गिरफ्तार

मंडला से --- प्रशांत तिवारी


पुलिस को मिली सफलता 


थाना निवास पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 345.6 लीटर (39 पेटी) अंग्रेजी शराब के साथ दो गिरफ्तार


थाना निवास पुलिस ने 345.6 लीटर अंग्रेजी शराब व पिकअप सहित 12 लाख 77 हजार का मसरूका किया जब्त



थाना निवास पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब तथा परिवहन में प्रयुक्त पिकअप वाहन जप्त किया है। दो आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।


दिनांक 12 जुलाई 2025 की रात मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक पिकअप वाहन (MP52ZB5707) जबलपुर से निवास होते हुए डिण्डौरी की ओर जा रहा है, जिसमें कुरकुरे के बंडलों के नीचे बड़ी मात्रा में शराब छुपाकर परिवहन की जा रही है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक वर्षा पटेल के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई।


पुलिस टीम द्वारा ग्राम खड़देवरी, भीखमपुर तिराहा (निवास-जबलपुर मार्ग) पर घेराबंदी कर संदिग्ध वाहन को रोककर वाहन की तलाशी ली गई, जिसमें कुल 39 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई। इसमें 15 पेटी एम.डी. रम थीं, जिनमें कुल 129.6 लीटर शराब पाई गई। वहीं 24 पेटी जिनियस ट्रिपल एक्स रम से 216 लीटर शराब मिली। कुल बरामद शराब की मात्रा 345.6 लीटर रही, जिसकी अनुमानित कीमत ₹2,77,200/- है। परिवहन में प्रयुक्त पिकअप वाहन की अनुमानित कीमत लगभग ₹10 लाख है। वाहन में सवार दोनों आरोपियों – गगन बनवासी पिता समारू बनवासी, उम्र 34 वर्ष, तथा सुकाली बनवासी पिता जवाहर बनवासी, उम्र 25 वर्ष, दोनों निवासी ग्राम देवरा, थाना डिण्डौरी – को मौके पर गिरफ्तार किया गया। उक्त दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना निवास में अपराध क्रमांक 147/2025, धारा 34(2) मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई है। जब्तशुदा शराब के स्रोतों के संबंध में जानकारी प्राप्त की जा रही हैं। 


इस कार्यवाई अनुविभागीय पुलिस अधिकारी निवास के नेतृत्व में थाना प्रभारी वर्षा पटेल, सउनि धनपाल बिसेन, आरक्षक अभिनव दुबे, रवि मरावी, उमेश पटेल, सिद्धार्थ आरसे  की भूमिका रही। 


मंडला पुलिस द्वारा अवैध शराब के परिवहन, निर्माण एवं विक्रय की सूचनाओं पर त्वरित कार्यवाही की जा रही है। उल्लेखनीय है कि थाना निवास पुलिस द्वारा लगभग 15 दिन पूर्व भी इसी प्रकार की कार्रवाई में 90 लीटर अंग्रेजी शराब व वाहन जब्त किया गया था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes