Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

घड़ियाली आंसू बहा रहे भाजपा नेताः कुलबीर - NN81



राजनांदगांव।

संस्कारधानी शहर के मोहड़ वार्ड नं. 49 में रेत माफियाओं द्वारा निर्दोष ग्रामीणों पर लाठीडंडा व बंदूक की नोक पर वारदात करते हुए गोलीकांड जैसी अपराधिक घटना हुए एक सप्ताह बीत जाने के बाद आज भाजपाई नेता मोहड़ व शिवनाथ नदी पहुंचकर ग्रामीणों से मिलने गए जिस पर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने भाजपा नेताओं व भाजपा जिलाध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत पर तंज कसते हुए कहा कि रेत माफिया का मुख्य सरगना भाजपा पदाधिकारी संजय सिंह क्यों नहीं पकड़ा जा रहा इससे लगता है भाजपा अपने दोहरे चरित्र और जनविरोधी नीति अपना रही है। 

श्री छाबड़ा ने कहा कि कांग्रेस सदैव जनता के हित के लड़ाई लड़ी है इस घटना के बाद से आज दिनांक तक लगातार रेत माफियाओं पर कार्यवाही की मांग कर रही है 15 जून को कांग्रेस के छह सदस्यीय टीम घटनास्थल का निरीक्षण कर ग्रामीणों से चर्चा की वहीं 17 जून को पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ग्रामीणों से मिले, उनके दुख-दर्द में शामिल हुए इस दौरान पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने पुलिस प्रशासन को 08 दिन में अपराधियों कार्यवाही करने का अल्टीमेंटम दिया था नही तो उग्र आंदोलन की चेतावनी दी थी। 19 जून को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को कांग्रेस द्वारा अल्टीमेटम देकर 08 दिन में कार्यवाही की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा तब जाकर भाजपा नेताओं को सुध आयी और वे मोहड़ जाकर ग्रामीणों के सामने घड़ियालू आंसू बहा रहे इतने दिन तक भाजपा नेता कहां थे, वे चुप्पी क्यों साध रखी थी। जबकि सत्ता पक्ष के नेताओं को पुलिस प्रशासन की मदद करने की चाहिए और ग्रामीणों पर हुए हमले की न्यायिक जांच कर उनके न्याय के लिए खड़ा होना चाहिए और जितने भी रेत माफिया है उनकी गिरफ्तारी करवानी चाहिए किन्तु वे अपराधियों को बचाने में लगी रही। श्री छाबड़ा ने आगे कहा कि रेत माफियाओं का लिंक सीधा भाजपा नेताओं जुड़ा इसका कारण कि भाजपा ऐसे गिरोह को बचाने में लगी है। मोहड़ के ग्रामीणों द्वारा कोमल सिंह राजपूत से संजय सिंह पर सवाल पूछे तो साफ इंकार करते हुए कहा कि वे उन्हें नहीं जानते, इसी तरह एक आडियों के आधार पर सोमनी टीआई को सस्पेंड कर दिया तो उसी आधार पर संजय सिह को गिरफ्तारी क्यों नहीं की गई यह सबसे बड़ा सवाल है। दिनांक 20 जून को प्रेसवार्ता लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा जितेन्द्र नारौलिया, अमर सिंह परिहार, अभय सिंह तोमर गिरफ्तार का जेल भेज दिया किन्तु मुख्य सरगना संजय सिंह अभी भी फरार बताया जा रहा है। अगर भाजपाई वाकिफ में जनता का सच्चा हितैषी है तो रेत माफियाओं मुख्य सरगना संजय सिंह व अन्य लोगों के उपर कार्यवाही कराएं व उन्हें सजा दिलाएं और जनता के प्रति अपनी ईमानदारी का परिचय दें। वहीं जिलेभर में रेत का हो रहा है अवैध भंडारण सैकड़ों ट्रीप रेत जगह-जगह पड़ी किन्तु प्रशासन चुप बैठा है। रेत माफियाओं का मुख्य सरगना संजय सिंह भाजपा जिलाध्यक्ष कोमल राजपूत को सरेंडर करवा सकती है उस संजय सिंह को पकड़ने में शासन-प्रशासन का हाथ पैर क्या फुल रहे हैं यह समझ से परे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes