Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

हरदा जिले के तहसील सिराली के सुल्तानपुर से मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड, हरदा वृत्त - NN81




दिनांक 01 जुलाई 2025, मंगलवार को म.प्र. पावर ट्रांसमिशन कंपनी द्वारा 132 के.व्ही. उपकेन्द्र सुल्तानपुर लाइन में अति आवश्यक सुधार एवं संधारण कार्य किया जाएगा। इस कारण 132 के.व्ही. उपकेन्द्र सुल्तानपुर डी.सी.एस.एस. लाइन (रीडायल फीडर) से जुड़े निम्नलिखित 33 के.व्ही. फीडरों पर प्रातः 10:00 बजे से अपराह्न 04:00 बजे तक विद्युत प्रदाय बंद रहेगा:


प्रभावित फीडर एवं क्षेत्र:

 गहाल-मगराग फीडर

 गहाल, झाड़पा, मगरधा

मुहालकला फीडर

 मुहालकला, खरड़

सिराली फीडर

 सिराली, सोनपुरा

 रहटाकला फीडर

 मंडीसेल , रहटाकला

कार्य की प्रकृति व परिस्थितियों के अनुसार विद्युत अवरोध की अवधि में परिवर्तन (घटाया या बढ़ाया जाना) संभव है।

 उपभोक्ताओं से निवेदन है कि वे सहयोग प्रदान करें। असुविधा के लिए खेद है।

उपमहाप्रबंधक (कार्या)

कार्यालय महाप्रबंधक (संचालन एवं संधारण)

म.प्र. मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड, हरदा

दिनांक: 26.06.2025

क्रमांक: म.प्र.सं.सं./ह.वृ./सामा./2321

प्रतिलिपि प्रेषित:

कलेक्टर महोदय, जिला हरदा – सूचनार्थ

जनसंपर्क अधिकारी, जिला हरदा – आवश्यक कार्यवाही एवं प्रमुख समाचार पत्रों में प्रकाशन हेतु

*योगेश गौर je*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes