Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

थाना कटेरा में मुहर्रम को लेकर हुई पीस कमेटी की बैठक सी ओ बोले आपसी सदभाव से मनाया जाये मुहर्रम का त्यौहार - NN81




NN81के लिए कटेरा से महादेव भास्कर की रिपोर्ट

 

कटेरा(झांसी) आगामी त्यौहार मुहर्रम के दृष्टिगत थाना कटेरा परिसर में पुलिस क्षेत्राधिकारी मऊरानीपुर मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में रविवार  को पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने सभी को संबोधित करते हुए आगामी त्यौहार को शांतिपूर्ण सौहार्द माहौल में सम्पन्न कराने हेतु शासन के दिशा निर्देशों के बारे में बताया उन्होंने विशेष रूप से तजियादारों से कहा की तय मानक से ज्यादा ताजिया की ऊंचाई नहीं होनी चाहिए साथ ही ताजिया का जुलुस जिस रुट से निकलता आ रहा हो उसी रुट से जुलुस निकालें कोई नई परम्परा का सृजन नहीं किया जायेगा ध्वनि विस्तारक यन्त्रों का प्रयोग नहीं होना चाहिए कहा कि  किसी भी प्रकार की समस्या के लिए पुलिस तत्पर रहेगी सभी का सहयोग अपेक्षित हैं। वहीं लोगों ने कस्बा के पडरा रोड पर जाम लगने की समस्या के बारे में अवगत कराया जिस पर नगर पंचायत अध्यक्ष धनीराम डबरया ने कहा कि नगर पंचायत प्रशासन व पुलिस बल समन्यवय स्थापित करके जल्दी ही कोई हल निकालेंगे तथा जाम लगने की समस्या को समाप्त करेंगे। बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष धनीराम डबरया, डॉक्टर लाखन सिंह यादव प्रधान प्रतिनिधि,समीर अहमद,इश्हाक अहमद,सिद्दीक खान, याकूब खांन गुढा़,महेश कटेरिया ,रामभरोसी सोनी, हरचरण विश्वकर्मा,योगेन्द्र यादव, पत्रकार महादेव भास्कर ,अरविंद आर्य,सत्येंद्र राय, पार्षद अशोक आचार्य जी, हलीम खान, रईस खान,फिरोज मौलवी गुढ़ा हाफिज इमाम बख्श,रहमान खान, हबीब मुहम्मद,सलामत खान, सुरेंद्र यादव, संजीव डेंगरे पुलिस स्टाफ में प्रभारी निरीक्षक थाना कटेरा जय प्रकाश यादव,उपनिरीक्षक नाथूराम दोहरे, उपनिरीक्षक रवि शर्मा, उपनिरीक्षक कौशल किशोर,उपनिरीक्षक मयंक निरुपण,उपनिरीक्षक अजीत यादव, आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes