Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

नशे के विरूद्ध अभियान के तहत आरोन थाना पुलिस की कार्यवाही - NN81




गुना संवाददाता जगदीश राठौर की रिपोर्ट


लगातार गुना जिले के कानून तोड़ने वाले अपराधियों पर कार्रवाई हो रही है और गुना पुलिस द्वारा उन्हें कानून का पाठ पढ़ाया जा रहा है वही कानून का उल्लंघन करने वालों के अंदर गुना पुलिस ने अच्छा खासा खोप भी पैदा कर दिया है इसके बावजूद अवैध मादक पदार्थ जैसे गांजा भट्टी की शराब ड्रग्स जैसे अपराधी लगातार सामने आ रहे हैं जिन पर गुना पुलिस लगातार कार्रवाई भी कर रही है इसी क्रम में

अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ आरोपी,,को गिरफ्तार किया है उसे गांजा उपलब्‍ध कराने वाले पर भी की कार्यवाही की गई है


  गुना पुलिस अधीक्षक गुना  अंकित सोनी के दिशा निर्देशन में गुना पुलिस द्वारा जिले में विभिन्न अवैध मादक पदार्थों के क्रय-विक्रय व तस्करी में संलिप्त माफियाओं, तस्करों, कारोबारियों आदि के विरुद्ध एक विशेष अभियान चलाकर कार्यवाहियां की जा रही हैं । इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मानसिंह ठाकुर के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी राघौगढ श्रीमती दीपा डोडवे के पर्यवेक्षण में जिले के आरोन थाना प्रभारी निरीक्षक बृजमोहन सिंह भदौरिया और उनकी टीम द्वारा बीते रोज थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ एक आरोपी गिरफ्तार किया गया है, साथ ही आरोपी को गांजा उपलब्‍ध कराने वाले को भी प्रकरण में नामजद किया गया है

    बीते रोज जिले के आरोन थाना क्षेत्र के ग्राम बारोद तरफ से बाबा की बेशभषा वाले एक व्‍यक्ति के थैले में गांजा लेकर पैदल-पैदल पनबाड़ी हाट की ओर आने की सूचना पर पनवाडी हाट चौकी से पुलिस की एक टीम तत्‍काल बारोद रोड़ तरफ रवाना हुई और संदही व्‍यक्ति की तलाश की गई तो सराई तिराहा के पास पुलिस को मुखबिर के बताये हुलिये का एक व्‍यक्ति अपने हाथ में थौला लेकर चलते हुए दिखा, जिसे पुलिस ने रोककर नाम पता पूछा तो उसके द्वारा अपना नाम  घनश्यामदास पुत्र भूरा अहिरवार उम्र 65 साल निवासी ग्राम नेव हाल पनवाडी हाट थाना आरोन जिला गुना का होना बताया और जिसके पास रहे थैले को चैक करने पर थैले से कुल 2.570 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 50 हजार रुपये का बरामद हुआ, जिसे  पुलिस द्वारा विधिवत जप्त कर आरोपी घनश्यामदास अहिरवार को गिरफ्तार किया एवं जिससे बरामद गांजे के संबंध में पूछने पर उसके द्वारा उक्त गांजा ग्राम बरोद निवासी रामसिंह पुत्र बुंदेल सिंह रघुवंशी से खरीदकर फुटकर में बेचने हेतु लेकर आना बताया । जिस पर से गांजा क्रय-विक्रय में संलिप्त दोनों आरोपियों के विरुद्ध आरोन थाने में अपराध क्रमांक 304/25 धारा 8/20, 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।  स्पष्ट संदेश दिया गया है की किसी भी नशीले पदार्थ लाने ले जाने बेचने वाले खरीदने वाले तथा उगने वाले को नहीं बक्शा जायेगा 

       नशे के विरुद्ध आरोन थाना पुलिस की इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक बृजमोहन भगोरिया , उपनिरीक्षक सी.पी. दीक्षित, पनबाड़ी हाट चौकी प्रभारी सउनि दिलीप रघुवंशी, प्रधान आरक्षक दीपक त्रिपाठी, प्रधान आरक्षक करण सिंह भदौरिया, प्रधान आरक्षक रविन्द्र रघुवंशी, प्रधान आरक्षक इरशाद खांन, प्रधान आरक्षक राममोहन दुबे, प्रधान आरक्षक जितेन्द्र पाल, आरक्षक भीम सिंह रघुवंशी, आरक्षक जितेन्‍द्र यादव, आरक्षक नीतेश व्‍यास, आरक्षक महेश चौरसिया, आरक्षक गौरव शर्मा, आरक्षक प्रकाश डोडियार, आरक्षक कमलेश कुमार एवं महिला आरक्षक राजकुमारी रघुवंशी की सराहनीय भूमिका रही है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes