Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

कोरबा चैंबर ऑफ़ कॉमर्स चुनाव अध्यक्ष पद के लिए विनोद अग्रवाल ने व्यापारियों के समक्ष रखा अपना विजन। NN81


 अजय तिवारी कोरबा 


चेम्बर ऑफ कॉमर्स,कोरबा के चुनाव वर्ष 2025-27 की तारीख नजदीक आते ही व्यापारियों में सरगर्मी बढ़ने लगी है। चुनाव में मजबूती से खड़े हुए अध्यक्ष पद के सशक्त दावेदार विनोद अग्रवाल ने अपना विज़न व्यापारियों के समक्ष रखा है,



जिसमें प्रमुख रूप से व्यापार का विकास, व्यापारी का सम्मान 

विनोद अग्रवाल ने कहां है,मैं सिर्फ़ अध्यक्ष बनने नहीं आया हूँ, एक ऐसा सिस्टम बनाने आया हूँ जहाँ व्यापारी सुना जाए, समझा जाए और सशक्त बने


व्यापार विहार की स्थापना


कोरबा में व्यापारियों के लिए एक ऐसा केंद्र, जहाँ मिलें,आधुनिक सुविधाएं,टैक्स, उद्योग और लाइसेंस हेल्पडेस्क,मीटिंग हॉल और नेटवर्किंग ज़ोन


व्यापारी सुझाव मंच हर छोटे-बड़े व्यापारी की बात प्रशासन और शासन तक पहुँचाना,अब चैंबर नहीं रहेगा मूकदर्शक, बनेगा आपकी आवाज़


टैक्स सुधार की पहल

GST, इनकम टैक्स जैसी जटिल प्रक्रियाओं को सरल कराने के लिए सुझावों का समन्वय, सरकारी प्रतिनिधियों से संवाद,मासिक टैक्स सलाह शिविर


व्यापारी सुरक्षा योजना

व्यापारिक विवाद, जबरन वसूली या प्रशासनिक दबाव की स्थिति में लीगल हेल्पलाइन,व्यापारी संकट सहयोग समूह


युवा व्यापारियों को मंच

स्टार्टअप्स और डिजिटल बिज़नेस को बढ़ावा,E-commerce ट्रेनिंग,युवा उद्यमियों का प्रोत्साहन


विनोद अग्रवाल ने कोरबा के व्यापारियों से वादा किया है, हर व्यापारी की भागीदारी, पारदर्शी, संगठित और समाधानकारी नेतृत्व,सिर्फ़ बात नहीं,ज़मीन पर क्रियान्वयन करके दिखाया जाएगा,


कोरबा के व्यापार और व्यापारियों के हित के लिए विनोद अग्रवाल ने चेंबर ऑफ कॉमर्स से जुड़े व्यापारियों से अध्यक्ष पद के लिए वोट करने की अपील की है, और उन्होंने कहा है कि व्यापारियों के विश्वास से ही बनेगा सशक्त नेतृत्व आइए एक नई सोच को साथ दें और छत्तीसगढ़ में कोरबा के व्यापार को और व्यापारियों के हितों को सर्वोपरि रखते हुए व्यापारियों के लिए कार्य करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes