Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

एसडीएम की टीम पर हमले के आरोपी को मय टैक्टर टाली सहित पुलिस ने किया गिरफ्तार आरोपी को भेजा जेल - NN81



NN81के लिए कटेरा से महादेव भास्कर की रिपोर्ट


कटेरा(झांसी)  बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ अरविन्द्र कुमार व पुलिस क्षेत्राधिकारी मऊरानीपुर मनोज कुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना कटेरा जयप्रकाश यादव के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम व बांछित अपराधियों की तलाश के क्रम में दिनांक 22/06/2025 की रात्रि को बगबरी तिराहा ग्राम कटेरा देहात थाना कटेरा से एक व्यक्ति को मय टैक्टर ट्राली आयशर टैक्टर (सिल्वर रंग) के गिरप्तार किया गया उक्त व्यक्ति दिनांक 18/06/2025 को उपजिलाधिकारी की टीम के साथ सरकारी कार्य में बाधा डालने,एकराय होकर संगठित अपराध करने,दंगा करना व मारपीट कर बलपूर्वक टैक्टर ट्राली छुडा ले जाने की घटना के कृत्य में शामिल था जिसके बिरूद्ध कटेरा थाने में धारा 221/121/352/191(2)/191(3)/190 बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत है थाना पुलिस ने बताया कि अभियुक्त सोहित यादव पुत्र भानसिंह निवासी ग्राम कचनेव थाना कटेरा जनपद झांसी को चालान कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है तथा टैक्टर ट्राली को जब्त करने की कार्यवाही की गयी है गिरफ्तार करने बाली टीम में प्रभारी निरीक्षक थाना कटेरा जयप्रकाश यादव,उपनिरीक्षक रामकुमार यादव,उपनिरीक्षक विशेष पाल यादव,कांस्टेबिल सुजीत कुमार यादव,कांस्टेबिल राकी राजपूत शामिल रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes