Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

बिजली तार को छू रहीं डंगाल को काट रहे लाइनमैन आए करेंट की चपेट में, सवा साल बाद पाटन थाना में अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज, अचानक चालू हो गई बिजली सप्लाई - NN81


बलराम यादव


पाटन। करंट लगने से ठेका बिजली कर्मी ग्राम सिपकोन्हा निवासी पोषण यादव पिता रवि यादव 20 साल, के मामले में करीब सवा साल बाद पुलिस ने अपराध दर्ज किया है। यह अपराध अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ दर्ज किया गया है। डॉ़क्टर ने मौत की वजह इलेक्ट्रिक शॉट बताया था।


पुलिस के मुताबिक संतोष कुमार वर्मा सहायक लाइनमेन 21 मार्च 2024 को सहयोगी कर्मचारी पोषण यादव के साथ तर्रीघाट के ग्रामीणों की एलटी तार में डंगाल टकराने के शिकायत पर सुधार कार्य कर रहा था। ट्रांसफर्मर के पास लगे सेक्सन फ्यूज काटकर काम रहे थे। अचानक पोषण यादव की आवाज आई तो देखा कि बिजली अचानक चालू हो गई है। बिजली करंट लगने से पोषण नीचे गिर गया। जिसे उपचार के लिए सीएचसी पाटन ला रहे थे, कि रास्ते में उसकी मौत हो गई।पुलिस  के मुताबिक किसी अज्ञात व्यक्ति ने हरे रंग की इलेक्ट्रीक तार बस्ती फेस में जोड़कर चालू कर दिया। इसके कारण पोषण यादव को करेंट लगने से मृत्यु होना बताया गया। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 304 (ए) के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। अग्रिम मर्ग जांच प्रधान आरक्षक ब्रम्हानंद देशलहरे ने किया। गवाह अरविंद्र कुमार वर्मा ठेकेदार, कमलेश कुमार साहू विद्युत सहायक अभियंता, राजेश कुमार साहू, विद्युत कनिष्ठ अभियंता पाटन, संतोष कुमार वर्मा, सहायक लाइनमेन का कथन लिया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes