Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

नपं अध्यक्ष की बाड़ी में डबरी में मिली 6 वर्षीय बालिका की लाश, जिंदा होने की आस में नानी भी कूदी - NN81



रिपोर्टर:कृष्णा कुमार

सूरजपुर छत्तीसगढ़/सूरजपुर जिले के नगर पंचायत जरही क्षेत्र स्थित एक डबरी में डूबने 6 वर्षीय बालिका की मौत हो गई। वह अपनी नानी के साथ रहती थी। बालिका एक दिन पहले ही घर से अचानक लापता हो गई थी। परिजन उसकी खोजबीन में जुटे थे। इसी बीच उसका शव नगर पंचायत अध्यक्ष के घर की बाड़ी में बनी डबरी में मिली। जब नानी ने देखा तो उसके जिंदा होने की आस में वह भी डबरी में कूद गई। इस दौरान लोगों ने किसी तरह उसे बाहर निकाला और जान बचाई।


नगर पंचायत जरही के अध्यक्ष के घर के पास ही एक 6 वर्षीय बालिका संतोषी अपनी नानी मोहरमनिया के साथ रहती थी। सोमवार की शाम को वह घर के पास खेलते-खेलते अचानक लापता हो गई। परिजन ने आसपास के इलाकों में काफी तलाश की, लेकिन बच्ची का कुछ पता नहीं चला।

मंगलवार की सुबह 5 बजे परिजन को नगर पंचायत अध्यक्ष पूरन राम राजवाड़े के वार्ड 15 में स्थित घर की बाड़ी में बनी डबरी में बच्ची का शव दिखाई दिया, जिसके बाद शोक की लहर फैल गई और मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। 



डबरी में कूद गई नानी

घटनास्थल पर पहुंची नानी ने जब डबरीनूमा कुएं में गिरी नातिन को देखा तो वह उसके जिंदा होने की आस में उसे निकालने कूद गई।

इस दौरान स्थानीय लोगों की मदद से महिला को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। बच्ची का भी शव बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि खेलते-खेलते डबरी के पास आ जाने से उसमें गिरकर बालिका की मौत हो गई थी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes