Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

एकता क्रिकेट क्लब प्याराखेडी के तत्वावधान में चल रहा पंचायत कप क्रिकेट टूर्नामेंट - विदिशा: NN81

 संवाददाता बबलू विश्वकर्मा के साथ बाल मुकुंद माली:



एकता क्रिकेट क्लब प्याराखेडी के तत्वावधान में चल रहा पंचायत कप क्रिकेट टूर्नामेंट:


एकता क्रिकेट क्लब प्याराखेडी के द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट प्याराखेडी में आयोजित किया जा रहा है जिसमें प्रथम पुरस्कार 21000 रू एवं द्वितिय पुरूष 11000 रू रखा गया है जिसका शुभारंभ 16 जनवरी को भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपनाखेडा शैलेंद्र पालीवाल ने फीता काटकर किया प्रत्येक दिन अलग अलग गांव से टीमें आ रही हैं और अपना खेल दिखा रही हैं उसी तारतम्य में आज  सर्वप्रथम कुलुआ खेडा ए एवं कुलुआखेडा वी टीम के वीच मुकाबला खेला गया जिसमें कुलुआखेडा ए टीम ने 153 रन बनाये जिसमें सर्वाधिक रन फुरकान खान ने बनाये एवं मैन ऑफ द मैच  फुरकान खान को दिया गया एवं कुलुआखेडा ए टीम ने वी को हराया इसी प्रकार दूसरा मुकाबला थाना दीपनाखेडा एवं ढिमरौली के बीच खेला गया जिसमें ढिमरौली ने टास जीतकर बैंटिग का चयन किया और

आठ ओवर में 104 रन वनाये

इसके बाद थाना दीपनाखेडा क्रिकेट टीम से ओपनिंग के लिए  सोनू पंथी दीपक सिंह सेंगर की जोड़ी पहुंची सोनू पंथी शून्य पर आउट हुए और उवेश खान पहुंचे और वह भी विना खाता खोले पवेलियन लौटे इसके बाद ढिमरौली की टीम के बालर  सुमित जाटव की छै वालों पर थाना दीपनाखेडा टीम की ओर से शिवराज रघुवंशी ने  जोरदार छै बालों पर छै छक्के लगाये इस तरह चार ओवर में दो विकेट पर 105 रन थाना दीपनाखेडा टीम विजयी घोषित हुई तीसरा मुकाबला रूसल्लीहाट और सिरसौरा के बीच खेला गया जिसमें सिरसौरा क्रिकेट टीम ने आठ ओवर में पांच विकेट के नुक्सान पर 98 रन बनाये जबकि रुसल्लीहाट टीम ने पांच ओवर में एक विकेट खोकर 99 रन वनाकर रूसल्लीहाट टीम ने जीत हासिल की

चौथा मुकाबला मलियाखेडी और कुलुआखेडा टीम के बीच टास हुआ और मलियाखेडी क्रिकेट टीम ने बैंटिंग चुनी

बैंटिंग करते हुए मलियाखेडी क्रिकेट टीम ने निर्धारित आठ ओवर में 118 रन बनाये जिसके जबाब में कुलुआखेडा क्रिकेट टीम ने निर्धारित आठ ओवर में 98 रन ही बना सकी और इस रोमांचक मुकाबले में मलियाखेडी क्रिकेट टीम विजई हुई

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes