महाराष्ट्र नंदुरबार ( जाविद शेख )
महाराष्ट्र अल्पसंख्यक प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर नवनियुक्त जाकिर मियाँ मूसा मिया जागीरदार का आयान शुगर कारखाने की ओर से भव्य सत्कार किया गया।
आयान शुगर कारखाने के व्यवस्थापक श्री पद्माकर टापरे साहेब के नेतृत्व में मिल के सभी अधिकारी एवं सहकारी मित्र परिवार ने जाकिर मियाँ मूसा मिया जागीरदार के निवासस्थान पर उपस्थित रहकर उनका अभिनंदन किया।
इस अवसर पर सभी ने उन्हें नई जिम्मेदारी के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए आशा व्यक्त की कि उनके नेतृत्व में अल्पसंख्यक समाज की आवाज़ को मजबूती मिलेगी और संगठन और अधिक सशक्त होगा।
जाकिर मियाँ मूसा मिया जागीरदार ने सत्कार के लिए सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मिली हुई जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाने का प्रयास करेंगे।
