राजस्थान
रिपोर्टर - मीठालाल गुर्जर
राजसमन्द
कुंभलगढ़। राजस्थान के उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा मंगलवार को कुंभलगढ़ पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कुंभलगढ़ सफारी का आनंद लिया।
कुंभलगढ़ होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने उपमुख्यमंत्री से मुलाकात कर कुंभलगढ़ टाइगर रिजर्व में जल्द टाइगर शिफ्ट करने की मांग रखी। उनका कहना था कि टाइगर रिजर्व घोषित होने के बावजूद अब तक यहां बाघ नहीं पहुंचे हैं, जिससे पर्यटन प्रभावित हो रहा है।
मुलाकात के दौरान उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने आश्वासन दिया कि सरकार इस विषय को गंभीरता से ले रही है और जल्द ही कुंभलगढ़ टाइगर रिजर्व में टाइगर लाने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा।
