* मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले से पुनीत शाक्य रिपोर्टर की ख़ास रिपोर्ट खनियाधाना विकासखंड में पहाड़ा प्रतियोगिता का द्वितीय चरण संपन्न*
खनियाधाना विकासखंड में विद्यार्थियों की गणितीय दक्षता, त्वरित गणना क्षमता एवं बौद्धिक विकास को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही विशेष पहाड़ा प्रतियोगिता निरंतर नए आयाम स्थापित कर रही है। शिक्षा के क्षेत्र में यह प्रतियोगिता एक नवाचारपूर्ण एवं प्रेरणादायी पहल के रूप में सामने आई है।
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए खनियाधाना बीआरसीसी संजय भदोरिया ने बताया कि प्रतियोगिता का प्रथम चरण 27 दिसंबर 2025 को विद्यालय स्तर पर सफलतापूर्वक संपन्न हुई थी, जिसके उपरांत चयनित विद्यार्थियों ने जन शिक्षा केंद्र स्तर की प्रतियोगिता में सहभागिता की। इसी क्रम में आज 13 जनवरी 2026 को द्वितीय चरण के अंतर्गत जन शिक्षा केंद्र स्तर की पहाड़ा प्रतियोगिता का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
जन शिक्षा केंद्र स्तर पर आयोजित इस प्रतियोगिता में संबंधित जन शिक्षा केंद्र के सीएसी (CAC) को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया था। उनके कुशल मार्गदर्शन एवं समन्वय में प्रतियोगिता को अनुशासित, पारदर्शी एवं सफलतापूर्वक संपादित किया गया। इस स्तर पर प्रतिभागी बालक-बालिकाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए अपनी गणितीय दक्षता और त्वरित गणना क्षमता का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
द्वितीय चरण की इस प्रतियोगिता से प्रत्येक जन शिक्षा केंद्र से पांच चयनित छात्र-छात्राओं का चयन कर उन्हें ब्लॉक स्तर की मुख्य प्रतियोगिता के लिए नामांकित किया गया है। चयनित विद्यार्थी अब 20 जनवरी 2026 को आयोजित होने वाली ब्लॉक स्तरीय मुख्य पहाड़ा प्रतियोगिता में भाग लेंगे, जहाँ विकासखंड स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं का चयन किया जाएगा।
ब्लॉक स्तर की प्रतियोगिता का संचालन एवं मूल्यांकन खनियाधाना विकासखंड के विषय विशेषज्ञ बीएसी सीएसी तथा विषय विशेषज्ञ सेवा निवृत शिक्षकों के पैनल द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला परियोजना समन्वयक श्री दफेदार सिंह जी सिकरवार विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे, जिनके मार्गदर्शन में संपूर्ण प्रतियोगिता का संचालन किया जाएगा।
ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले टॉप फाइव छात्र-छात्राओं को पहाड़ा प्रतियोगिता का विजेता घोषित किया जाएगा। इन विजेता विद्यार्थियों के लिए सबसे बड़ा आकर्षण यह रहेगा कि उन्हें माननीय कलेक्टर महोदय एवं जिला पंचायत शिवपुरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी महोदय के साथ चाय पर चर्चा करने का स्वर्णिम अवसर प्राप्त होगा, जहाँ वे शिक्षा व्यवस्था की जमीनी हकीकत पर अपने विचार साझा करेंगे। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री विवेक श्रीवास्तव एवं जिला परियोजना समन्वयक श्री दफेदार सिंह सिकरवार उपस्थित रहेंगे
इसके साथ ही विजेता विद्यार्थियों को प्रायोजको द्वारा, खनियाधाना विकासखंड की ओर से प्रमाण पत्र, शील्ड एवं उपहार प्रदान किए जाएंगे तथा उन्हें शिवपुरी जिला मुख्यालय ले जाकर माननीय कलेक्टर महोदय के साथ विशेष बैठक में सम्मिलित कर सम्मानित किया जाएगा।
कुल मिलाकर, यह पहाड़ा प्रतियोगिता विद्यार्थियों में गणित के प्रति रुचि, आत्मविश्वास और प्रतिस्पर्धात्मक भावना को बढ़ावा देने के साथ-साथ प्रशासन और विद्यार्थियों के बीच सीधा संवाद स्थापित कर शिक्षा को और अधिक प्रभावी एवं व्यवहारिक बनाने की दिशा में एक सराहनीय पहल सिद्ध हो रही है।
द्वितीय चरण की प्रतियोगिता को जिला अधिकारियों ने लाइव देखा
14 जन शिक्षा केंद्र स्तर पर चलने वाली प्रतियोगिता को गूगल मीट के माध्यम से जिला शिक्षा अधिकारी श्री विवेक श्रीवास्तव जिला परियोजना समन्वयक श्री दावेदार सिंह जी सिकरवार प्रोग्राम श्री जुगराज प्रजापति एपीसी श्री मुकेश पाठक श्री हरीश शर्मा ने लाइव देखा एवं प्रसन्नता जाहिर करते हुए खनियाधाना ब्लॉक की टीम को मार्गदर्शन भी दिया
ब्लॉक स्तर पर निर्णायक दल का गठन
20 जनवरी को होने वाली ब्लॉक स्तरीय पहाडा प्रतियोगिता के लिए जानकारी देते हुए ब्लॉक प्रतियोगिता प्रभारी हारुन खान सत्येंद्र जैन केपी यादव अनिल शर्मा सोहन सिंह राजपूत ने बताया कि हमारी तैयारियां पूर्ण है हमने निर्णायक दलों का गठन भी कर लिया है तथा पूर्ण पारदर्शिता के साथ प्रतियोगिता संपन्न हो और एक अनूठा कार्यक्रम शिक्षा के क्षेत्र में होगा इसके लिए हम सभी प्रयासरत हैं
