झालावाड़:- झालावाड़ जिले के डग नगर के स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल डग में सोमवार को स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस एवं राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर करियर डे का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के जीवन परिचय एवं उनसे जुड़ी महत्वपूर्ण घटनाओं पर सारगर्भित प्रस्तुतियाँ दी गईं।विभिन्न वक्ताओं ने अपने उद्बोधन में स्वामी विवेकानंद जी के जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि किस प्रकार उन्होंने भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिक मूल्यों को वैश्विक मंच पर नई पहचान दिलाई।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य कैलाश नाथ योगी ने विद्यार्थियों से स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों, अनुशासन एवं चरित्र को अपने जीवन में आत्मसात करने का आह्वान किया। वहीं विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक भगवान राम मेहर ने स्वामी विवेकानंद जी के जीवन से जुड़े अनेक प्रेरक दृष्टांतों के माध्यम से विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य निर्धारण एवं करियर चयन के संबंध में मार्गदर्शन दिया।कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के सभी शिक्षकों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। उत्कृष्ट प्रस्तुति देने वाले छात्र-छात्राओं को पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक गिरिराज बैरवा द्वारा किया गया।
झालावाड़ से न्यूज़ नेशन 81 संवाददाता राहुल शर्मा की रिपोर्ट
