राजस्थान
रिपोर्टर - मीठालाल गुर्जर
राजसमंद।
स्वामी विवेकानंद जयंती पर निकला पथ संचलन।
राजसमंद। विद्या भारती संस्थान राजसमंद द्वारा संचालित विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय द्वारा जिला केंद्र कांकरोली में
पथ संचलन श्री बाल कृष्ण स्टेडियम से प्रारंभ होकर मुखर्जी चौराहा,कुमावत मोहल्ला,हाथी नाडा, वी मार्ट,जेके मोड,बस स्टैंड सर्राफा बाजार,रेती मोहल्ला, मुखर्जी चौराहा होते हुए केशव नगर गुडली कांकरोली पहुंचा । संचलन में महापुरुषों की झांकियां आकर्षण का केंद्र रही । संचलन में भैया बहिन घोष की ताल के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे थे। मार्ग में विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम में संघ चालक माननीय मीठा लाल जी शर्मा ,विद्या भारती संस्थान राजसमंद के जिलाध्यक्ष राजकुमार जैन,मंत्री कमलेश दरगढ़,कोषाध्यक्ष उमेश अग्रवाल, सचिव केसरीमल पांडिया,विनोद पाण्डेय,नंदलाल कुमावत,शिव शंकर शर्मा,महेश आमेटा,लोकेंद्र सिंह,महेंद्र सिंह चुंडावत,पीरूलाल वैष्णव,बंशीप्रसाद जी, गिरिराज श्रीमाली आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।
यह जानकारी विद्या निकेतन विद्यालय कांकरोली के प्रधानाचार्य शंकरलाल पालीवाल ने दी ।
