कोरबा: (छत्तीसगढ़) से न्यूज नेशन 81 संवाददाता- छविलाल राठिया की रिपोर्ट
आपको बता दें कि 12 जनवरी 2026, सोमवार को कोरबा
जिले के पाली -तहसील अन्तर्गत आने वाले ग्राम - कोरबी धतूरा (हरदी बाजार) निवासी , सुमेरसिंह गोंड़ लगातार डेढ़ महीने से टोकन कटवाने और सरकार द्वारा काटे गए रकबा को जोड़वाने के लिए पटवारी और तहसील कार्यालय का चक्कर काट रहे थे। समय पर टोकन नहीं मिलने और धान नहीं बिकने से (आदिवासी) किसान सुमेरसिंह गोंड़ बहुत परेशान था। थक हार कर उन्होंने मजबूरी में (कीटनाशक) जहर पीकर यह आत्माघाती कदम उठाया लिया। हालत बिगड़ने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है ,जहां ईलाज जारी है। आप के प्रदेश संगठन मंत्री, जगलाल राठिया,जिलाअध्यक्ष रिचर्ड डेविड लोगन जिलाउपाध्यक्ष, छविलाल राठिया वरिष्ठ कार्यात्ताओं सोमराज , कीर्तन दास महंत को इस घटना की जानकारी मिली तो फ़ौरन पीड़ित आदिवासी किसान सुमेरसिंह गोंड़ का हाल चाल जानने जिला अस्पताल पहुंचे पीड़ित किसान ने आप प्रदेश संगठन मंत्री को अपनी समस्या व परेशानी की वजह बतायी। राठिया ने जल्द ही समस्याओं की समाधान कराने की बात कही है।
