खंडवा - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषव गुप्ता ने बुधवार को खंडवा जिले के शहरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र में स्थित विभिन्न मतदान केंद्रों का दौरा किया और वहां कार्यरत बूथ लेवल अधिकारियों एवं सेक्टर अधिकारियों से चर्चा कर कार्य की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने इस दौरान सराहनीय कार्य करने वाले बूथ लेवल अधिकारियों को प्रोत्साहित किया और कम प्रगति वाले बूथ लेवल अधिकारियों को कार्य में सुधार लाने और कार्य की प्रगति बढ़ाने के लिए सचेत किया, ताकि निर्वाचक नामावली के गहन पुनरीक्षण अभियान संबंधी सभी कार्य समय सीमा में पूर्ण हो सकें। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश सावले भी उनके साथ थे।
भ्रमण के दौरान कलेक्टर श्री गुप्ता ने रामनगर, माताचौक, साईंराम नगर, संत रविदास वार्ड, दौलतपुरा, बांगड़दा, पुनासा, रोहणी सहित लगभग एक दर्जन मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने भ्रमण के दौरान पुनासा में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम में सराहनीय कार्य करने वाले बी एल लो श्री शिवराम मालाकार, श्री मुकेश सावनेर, श्री संजय सिंह, श्री निलेश सकरगाए, श्री नंदराम पुवारे और श्री बृजेश यादव को पुष्पमाला पहनाकर सम्मानित किया और उनका उत्साहवर्धन किया।
