संवाददाता अनिल मालवी सिराली जिला हरदा एमपी की खास खबर
सिराली (जिला हरदा)। थाना सिराली पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने 149 ग्राम एम.डी. ड्रग्स (MEPHEDRONE) पाउडर के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिसकी कुल कीमत लगभग 30 लाख रुपये आंकी गई है। कार्रवाई श्रीमान पुलिस अधीक्षक हरदा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तथा एसडीओपी खिरकिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिराली उप निरीक्षक सीताराम पटेल के नेतृत्व में गठित विशेष टीम द्वारा की गई।
मामले का खुलासा
16 नवंबर 2025 को पुलिस को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि सिराली-आमासेल रोड पर पहटकला जोड़ के पास एक व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के उद्देश्य से खड़ा है। सूचना की तस्दीक पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी विनोद पिता फुलचंद पाटीदार, उम्र 39 वर्ष, निवासी मयूर नगर मुसाखेड़ी इंदौर को पकड़ा। उसके कब्जे से एक पारदर्शी पन्नी में 149 ग्राम एम.डी. ड्रग्स पाउडर बरामद हुआ। साथ ही एक एंड्रॉयड मोबाइल फोन भी जब्त किया गया। पुलिस ने आरोपी को मौके से गिरफ्तार करते हुए थाना सिराली में अपराध क्रमांक 319/25 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया।
पूछताछ में उजागर हुई तस्करी की कड़ी
विवेचना के दौरान पुलिस ने आरोपी विनोद पाटीदार का मेमोरेंडम कथन दर्ज किया, जिसमें उसने खुलासा किया कि बरामद एम.डी. ड्रग्स उसे फिरदोस पठान निवासी करणावत जिला देवास के माध्यम से प्राप्त हुई थी। फिरदोस इस ड्रग्स को राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के देवलजी क्षेत्र में रहने वाले सलमान उर्फ लाला से लेकर आता था।
आरोपी विनोद द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर पुलिस ने 19 नवंबर 2025 को फिरदोस पिता अख्तर पठान (उम्र 28 वर्ष) निवासी करणावत जिला देवास को गिरफ्तार कर लिया। वहीं मुख्य सप्लायर सलमान लाला अब भी फरार है, जिसकी तलाश के लिए पुलिस की विशेष टीम लगाई गई है और लगातार दबिश दी जा रही है।
जप्त सामग्री
149 ग्राम एम.डी. ड्रग्स (MEPHEDRONE) – कीमत लगभग 30,00,000 रुपये
एंड्रॉयड मोबाइल फोन – कीमत 10,000 रुपये
कुल जप्ती – लगभग 30 लाख रुपये
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी उनि. सीताराम पटेल, उनि. खुशहाल बघेल, उनि. हेमंत पांडे, सउनि. संजय शर्मा, प्र.आर. प्रवीण रघुवंशी, आर. उमेश, इसांत, सुनिल, डीएसबी शाखा के प्र. आर. तुषार, साइबर टीम के आर. कमलेश, लोकेश सातपुते, सजन ठाकुर, शैलेन्द्र परमार एवं सैनिक धर्मेंद्र पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में सक्रिय ड्रग तस्करों में हड़कंप मच गया है। थाना सिराली पुलिस अब फरार आरोपी सलमान लाला की गिरफ्तारी के लिए दिन-रात प्रयासरत है।
