रोशनी आनंद वि. सिंह पवई-पन्ना
पवई – सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पवई में बुधवार को सप्ताह का दूसरा नसबंदी शिविर सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। शिविर की व्यवस्थाओं की कमान नसबंदी शिविर प्रभारी डॉ अंकित पाण्डेय के हाथों में रही, जिन्होंने अपनी टीम के साथ पूरे दिन शिविर संचालन को सुचारू बनाए रखा। महिलाओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए पंजीयन से लेकर चिकित्सा परीक्षण तक सभी प्रक्रियाएँ व्यवस्थित ढंग से कराई गईं। डॉ. पाण्डेय ने बताया कि शिविर में कुल 29 महिलाओं की नसबंदी की गई। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में सप्ताह अधिकतम 30 नसबंदी किए जाने का प्रावधान है। इसी मानक का पालन करते हुए 29 प्रक्रियाएँ पूरी की गईं, जिससे पूरा शिविर बिना किसी अव्यवस्था के संपन्न हुआ। उन्होंने यह भी बताया कि शिविर में आई महिलाओं को चिकित्सकीय परामर्श, आवश्यक दवाइयाँ तथा बाद की देखभाल संबंधी निर्देश भी दिए गए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार आयोजित किए जा रहे ऐसे शिविर ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को परिवार नियोजन के प्रति जागरूक करने तथा सुरक्षित स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। स्थानीय नागरिकों ने भी स्वास्थ्य टीम के इस प्रयास की सराहना की।
