लोकेशन नारायणपुर छत्तीसगढ़
संवाददाता खुमेश यादव
नारायणपुर, छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में नारायणपुर जिले में रजत जयंती वर्ष राज्योत्सव एवं रजत महोत्सव 2025 का भव्य शुभारंभ हुआ। यह अवसर जिलेवासियों के लिए गर्व और आत्मगौरव का क्षण रहा, जब पूरा नगर छत्तीसगढ़ की गौरवशाली विकास यात्रा और समृद्ध सांस्कृतिक परंपरा के उत्सव में सहभागी बना।
छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर 02 नवंबर को नारायणपुर के बालक शासकीय स्कूल मैदान में राज्योत्सव समारोह स्थल पर जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित विकास छायाचित्र प्रदर्शनी को आम जनता का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। प्रदर्शनी का अवलोकन कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने किया। प्रदर्शनी की उन्होंने सराहना की और कहा कि इसमें शासन की सभी महत्वपूर्ण योजनाओं को प्रदर्शित किया गया है। प्रदर्शनी में शासन की विभिन्न, फ्लैगशिप योजनाओं, जनमन, खुशियों का नोटिफिकेशन महतारी वंदन, पुस्तक सुशासन के नवीन आयाम इत्यादि योजनाओं, कार्यक्रमों पर आधारित आकर्षक फोटो प्रदर्शनी लगाई गई है। जनसंपर्क विभाग के स्टॉल से ग्रामीणों, स्कूली छात्र-छात्राओं को विभाग द्वारा प्रकाशित प्रचार साहित्य का वितरण किया जा रहा है। इस दौरान जनसम्पर्क अधिकारी संत कुमार कच्छप, सुरेश्वर निषाद, मिठु नुरेटी, सियाराम नाग, नाशिक सहारे, छब्बिलाल कुपाल सहित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
