अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन जिला इकाई उमरिया जिला अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल ने, वर्धमान हॉस्पिटल कटनी जिला आयोग के फैसले का स्वागत किया, श्री अग्रवाल ने कहा कि आयोग का ये फैसला न्याय मिलने के साथ साथ समाज में एक मैसेज है कि जो लोग राजनीत पावर या पैसे को सब मानते है उन्हें न्यायालय के इस फैसले को देखना चाहिए कि न्यायालय स्वतंत्र है, उसमें की दवाब नहीं । अभिषेक अग्रवाल ने कहा कि आज पेट्रोल और गैस उपभोक्ता को लूट रहे है, पेट्रोल में भरी मिलावट चल रही है, जिसे उपभोक्ताओं की गाड़िया लागतार खराब हो रही है, उपभोक्ता को ये मालूम ही नहीं कि शिकायत कहा करे, गैस एजेंसियों के द्वारा गैस डिलेवरी शुल्क एवं अन्य सामग्री जबरजस्ती दी जाती है ।
अभिषेक अग्रवाल ने स्पष्ट कहा कि इस प्रकार उपभोक्ता यदि स्वयं को ठगा महसूस करता है तो सही न्याय के लिए इसकी शिकायत जिला उपयोक्ता आयोग या टोल फ्री नंबर 1800 11 4000 पर जरूर करे । जागरूक होइए और अपने ऊपर हुए ठगी की आवाज उठाए ।
