लोकेशन -बडामलहरा (मध्यप्रदेश)
संवाददाता — अमित असाटी
कलेक्टर पार्थ जैसवाल के निर्देशन में सीईओ जिला पंचायत नमः शिवाय अरजरिया ने विगत रात्रि जनपद पंचायत बड़ामलहरा की ग्राम पंचायत भोयरा का औचक निरीक्षण किया। साथ ही व्यवस्थाओं को जांचने ग्राम की गौशाला का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय गौशाला में 73 गौवंश पाए गए। गौशाला में विद्युत, सीसी टी.व्ही, पानी एवं भूसा की उचित व्यवस्था पाई गई। गौशाला संचालित करने वाले समूह से आवश्यक जानकारी प्राप्त कर गौशाला में सुधार हेतु निर्देश भी दिए गए। ग्राम पंचायत भोयरा के ग्राम नयाखेरा का भ्रमण कर उस ग्राम की समस्याओं की जानकारी ली। इस दौरान ग्रामवासियों ने अवगत कराया कि ग्राम नयाखेरा को घुवारा से सीधा जोड़ा जाए जिसकी दूरी 3 किलोमीटर है। वर्तमान में ग्राम नयाखेरा से घुवारा जाने हेतु भोयरा एवं पनवारी होकर 12 किलोमीटर का रास्ता तय करना पड़ता है। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत ने तत्काल रूप से नयाखेरा से घुवारा जाने वाली रास्ता का अवलोकन किया। इस रास्ते में एक रपटा बनाए जाने की जरूरत है एवं कुछ जमीन प्राइवेट पड़ती है उन लोगों से संवाद कर जमीन का दानपत्र दिए जाने का आग्रह किया गया। ग्राम में कीचड़ होने से ग्राम पंचायत को 5वें/15 वें वित्त आयोग से सीसी रोड बनाए जाने के भी निर्देश दिए।
