लोकेशन छतरपुर मध्य प्रदेश
न्यूज नेशन 81 टीवी से
जिला संवाददाता , जीतेन्द्र सिंह
कलेक्टर पार्थ जैसवाल की बड़ी कार्यवाही,अवैध उत्खनन पर किया 73 करोड़ 44 लाख का जुर्माना
छतरपुर कलेक्टर पार्थ जैसवाल का बड़ा एक्शन
अवैध उत्खनन पर 73 करोड़ 44 लाख का जुर्माना*,
मेसर्स भाऊ स्टोन मिल बदौराकला पर किया गया जुर्माना,25 जनवरी 2021 में की गई थी खदान की जांच,
खदान में स्वीकृत क्षेत्र से अधिक जगह पर पाया गया था अवैध उत्खनन,
लगभग 2 लाख 4 हजार घन मीटर अवैध उत्खनन का बना था केस,
कलेक्टर न्यायालय मे लंबे समय से चल रहे केस पर हुआ फैसला।
