रिपोर्टर - अंकित सिंह राजपूत
गोचर भूमि बजरंग दल व गोचर भूमि मुक्ति आंदोलन समिति के संयुक्त तत्वाधान में सोमवार को तहसील प्रांगण में सामूहिक रुप से धरना दिया। जिसमें क्षेत्र के संत-महंत व सैकड़ों गो सेवक एवं गोपालक शामिल हुए। बुंदेलखंड पीठाधीश्वर महंत सीताराम दास महाराज ने कहा कि जो व्यक्ति गोचर भूमि पर कब्जा किए हुए हैं और गो माता का अंश अपने बच्चों को खिला रहा है। उसके परिवार की स्थिति रावण के वंश जैसी होगी। कोई परिवार में दीपक जलाने वाला नहीं बचेगा। इसलिए मैं आग्रह करता हूं कि गोचर भूमि को मुक्त कर दें। प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि दो माह में गोचर भूमि मुक्त नहीं कराई गई, तो 5 जनवरी 2026 को बड़ा आंदोलन किया जाएगा। राजकुमार पाठक ने शासन से मांग की है कि लाड़ली बहनों को मिलने वाली राशि 3000 की जाए। साथ ही एक-एक गाय अनिवार्य की जाए। संतों ने तहसीलदार लिधौरा ओम प्रकाश गुप्ता को कलेक्टर के नाम आवेदन सौंपा। जिस पर तहसीलदार ने मांग पत्र लेते हुए कहा कि गोचर भूमि को अवैध कब्जाधारियों से मुक्त कराउंगा। मैंने 247 हेक्टेयर भूमि में से 50 एकड़ का अतिक्रमण हटवा दिया। सभी कब्जाधारियों को नोटिस तामील कर दिए गए हैं
