संवाददाता अनिल मालवीय सिराली जिला हरदा एमपी
बिना सूचना हटाई गई गरीब व्यापारियों की दुकानें — फुटकर व्यापारी महासंघ अध्यक्ष शेख असलम के नेतृत्व में सौंपा ज्ञापन
हरदा जिले कि नगरपरिषद सिराली को सीएमओ को सौंपा ज्ञापन, निष्पक्ष जांच और पुनर्स्थापना की मां।
नगर परिषद् सिराली द्वारा हाल ही में बिना पूर्व सूचना और आधिकारिक आदेश के गरीब फूटकर व्यापारियों की दुकानों को हटाए जाने के विरोध में फूटकर व्यापारी महासंघ सिराली ने मोर्चा खोल दिया है। महासंघ के अध्यक्ष शेख असलम के नेतृत्व में सोमवार को नगर परिषद् कार्यालय पहुँचकर मुख्य नगर पालिका अधिकारी (सीएमओ) को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि नगर परिषद् के अधिकारियों ने बिना लिखित आदेश या नोटिस के स्थानीय फूटकर व्यापारियों की दुकानें जबरन हटाई, जिससे गरीब परिवारों की आजीविका पर संकट उत्पन्न हो गया है। महासंघ ने इस कार्रवाई को “मनमानी और अन्यायपूर्ण” बताते हुए तत्काल जांच और जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।
फूटकर व्यापारी महासंघ ने ज्ञापन के माध्यम से पाँच सूत्रीय मांगें रखी हैं —
1. घटना की निष्पक्ष जांच के लिए समिति गठित की जाए।
2. दोषी अधिकारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई हो।
3. प्रभावित व्यापारियों को उनके पुराने स्थानों पर पुनः स्थापित किया जाए।
4. भविष्य में बिना सूचना इस तरह की कार्रवाई न हो, इसके लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए जाएं।
5. पूर्व में प्रस्तुत सात सूत्रीय मांगों पर शीघ्र निर्णय लिया जाए।
महासंघ ने चेतावनी दी है कि यदि निर्धारित समय में न्यायपूर्ण कार्रवाई नहीं की गई तो व्यापारीजन शांतिपूर्ण धरना और रोड अवरोध आंदोलन करने को बाध्य होंगे, जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी नगर परिषद् प्रशासन की होगी।
इस अवसर पर महासंघ अध्यक्ष शेख असलम, सचिव आशीष योगी, मीडिया प्रभारी शिवम सोनी महेंद्र उपाध्यक्ष महेंद्र मालवीय भागवत पार्षद, विक्रम पार्षद,बोनदर चैन सिंह कुशवाह अफजल खान, अशोक संतोष कैलाश कुशवाहा बंधु नामदेव,सहित अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।
ज्ञापन की प्रतिलिपि विधायक टिमरनी क्षेत्र, नगर परिषद् अध्यक्ष एवं संबंधित अधिकारियों को भी प्रेषित की गई है।
