देवकरण माली
भीलवाड़ा
श्री सांवरिया कुमावत समाज के प्रतिनिधिमंडल ने सांसद दामोदर अग्रवाल को ज्ञापन सौंपकर पूर्ववर्ती सरकार द्वारा आवंटित छात्रावास भूखंड को भाजपा सरकार द्वारा निरस्त किए जाने पर गहरा विरोध जताया।
समाज ने बताया कि यह भूमि आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों के छात्रावास निर्माण के लिए नियमों के तहत आवंटित की गई थी। परंतु हालिया निर्णय समाज के साथ अन्यायपूर्ण है और इससे हजारों विद्यार्थियों के भविष्य पर प्रभाव पड़ेगा।
समाज की मुख्य मांगें
निरस्त भूखंड का आवंटन पुनः बहाल किया जाए।
निर्णय की निष्पक्ष जांच कर कारणों को सार्वजनिक किया जाए।
समाज के हितों की रक्षा हेतु विषय को उच्च स्तर पर उठाया जाए।
ज्ञापन में सांसद ने समाज जनों को आश्वस्त किया की निरस्त करने के आदेश को मुख्यमंत्री से बात करके इस आदेश को पुनः बहाल करने का प्रयास करेंगे कुमावत समाज झरनेश्वर महादेव कमेटी के अध्यक्ष सोहन लाल मानणियां सचिव प्रभु लाल डिडवानिया व कोषाध्यक्ष परमेश्वर लाल बैरा के सानिध्य में रामलाल छापरवाल, सत्यनारायण मंडोवरा, गजानंद सिंदड़, सुवा लाल कुमावत , मथुरा लाल कुमावत, महावीर कुमावत, देवीलाल कुमावत, राजू लाल कुमावत, कैलाश कुमावत, गोकुल कुमावत सहित अन्य समाजजन उपस्थित रहे।
