रोशनी आनंद वि. सिंह- पवई-पन्ना-
चुनाव आयोग के द्वारा 12 राज्यों में एस आई आर अर्थात विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक चलाया जा रहा है।इसके साथ ही प्रदेश एवं जिले में इस कार्य में लगे हुए एवं अपना शत प्रतिशत कार्य पूर्ण करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को सम्मानित भी किया जा रहा है। इसी के तहत मंगलवार को तहसील कार्यालय पवई में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी पवई सुश्री समीक्षा जैन एवं तहसीलदार त्रिलोक सिंह के द्वारा राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर एस आई आर के कार्य को शत प्रतिशत कार्य पूर्ण करने वाले बीएलओ एवं उनके सहायकों को साल एवं श्रीफल भेंट करते हुए उन्हें सम्मानित किया,जिसमें पवई के बूथ क्रमांक 130 से माध्यमिक शिक्षक अजित पाठक,हडा 136 से अमित कुमार जैन,सहायक मिहरबान सिंह एवं विजय कुमार गौतम, हिनौता 103 से शिवसागर कुंवर प्राथमिक शिक्षक,सहयोगी श्रीमती संध्या बड़गैया,आशा कार्यकर्ता अनीता पांडे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता,288 मेंनहा से ओमकार गौतम प्राथमिक शिक्षक एवं उनके सहयोगी गोविंद नामदेव, प्राथमिक शिक्षक,284 मुड़वारी से अरविंद कुमार शर्मा प्राथमिक शिक्षक सहयोगी मयंक परौहा अतिथि शिक्षक, 259 सिजहिटी से विजय कुमार पाठक प्राथमिक शिक्षक ल,314 से प्राथमिक शिक्षक लल्लू सिंह उनके सहयोगी रामनारायण पांडे ग्राम रोजगार सहायक,29 कुलुवा से सुनील कुमार साहू प्राथमिक शिक्षक एवं 70 बरतला से हनुमत सिंह ठाकुर प्राथमिक शिक्षक के साथ सुपरवाइजर हरिशंकर खटीक,सुनील कुमार गर्ग,हीरेंद्र सिंह,नीरज तिवारी नरेंद्र गुप्ता,सुरेंद्र खंपरिया शामिल रहे।
