खरगोन
संवाददाता अजीज सूफी
मप्र शासन एवं जेल मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार आज दिनांक -25/11/2025 को सब जेल कसरावद में श्रीमद्भागवत गीता जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई । कार्यक्रम में गायत्री परिवार कसरावद से श्री मनोज यादव जी , श्री राजेंद्र पाटीदार जी , पीएलवी श्री अकील ख़ान , श्री देवदत्त एक्कल, जेलर धर्मवीर सिंह उमरैया तथा समस्त जेल स्टाफ़ उपस्थित रहे । कार्यक्रम में गायत्री परिवार से आए अतिथियों एवं पीएलवी श्री अकील ख़ान के द्वारा बंदियों को संक्षेप में गीता के उपदेश दिए उन्होंने बताया कि गीता केवल एक धार्मिक ग्रंथ नहीं है, बल्कि यह जीवन जीने की कला सिखाने वाला महान ग्रंथ है। इसमें 700 श्लोक और 18 अध्याय हैं, जो भगवान श्रीकृष्ण और अर्जुन के संवाद के रूप में लिखे गए हैं।
और गीता का सार यही है कर्तव्य करो, फल की चिंता मत करो। यानी हमें मेहनत पूरी ईमानदारी से करनी चाहिए, परिणाम अपने आप अच्छाम होगा। गायत्री परिवार से आए अतिथियों ने भी सुविचार प्रस्तुत किए , बंदियों को सच्चाई और ईमानदारी के रास्ते पर चलने हेतु प्रोत्साहित किया । जेलर धर्मवीर सिंह उमरैयाजी द्वारा बंदियों को भगवद्गीता की संक्षिप्त पाठ्य सामग्री भेंट की ।
