Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

19 महिला माओवादियों सहित 28 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण - NN81

 


नारायणपुर छत्तीसगढ़ 

संवाददाता खुमेश यादव 

50 दिनों में बस्तर रेंज में 512 से अधिक माओवादी मुख्यधारा में लौटे, शांति प्रक्रिया ने पकड़ी रफ्तार 

नारायणपुर, 25 नवम्बर 2025 // जिले में “पूना मारगेम : पुनर्वास से पुनर्जीवन” पहल के तहत आज एक महत्वपूर्ण सफलता दर्ज हुई। कुल 28 माओवादी कैडरों ने हिंसा छोड़कर सामाजिक मुख्यधारा में लौटने का निर्णय लिया। इनमें उन्नीस महिला माओवादी भी शामिल हैं, जिन पर कुल 89 लाख रुपये का इनाम घोषित था।

यह उपलब्धि छत्तीसगढ़ शासन, भारत सरकार, बस्तर पुलिस, स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा बलों के संयुक्त प्रयासों का परिणाम है। पहल का उद्देश्य बस्तर में शांति स्थापित करना, पुनर्वास को सुनिश्चित करना और समावेशी विकास की प्रक्रिया को मजबूत करना है।

पुनर्वास करने वालों में माड़ डिवीजन के डीवीसीएम सदस्य, पीएलजीए की कंपनी नंबर छह के मिलिट्री सदस्य, एरिया कमेटी और टेक्निकल टीम के सदस्य, मिलिट्री प्लाटून के पीपीसीएम और सदस्य, एसजेडसीएम भास्कर की गार्ड टीम, सप्लाई टीम, एलओएस सदस्य तथा जनताना सरकार के प्रतिनिधि शामिल हैं। सभी ने मुख्यधारा में जुड़कर शांति और विकास का मार्ग अपनाने की इच्छा व्यक्त की।

कार्यक्रम के दौरान तीन माओवादी कैडरों ने अपने पास मौजूद तीन हथियार — एसएलआर, इंसास और थ्री नॉट थ्री राइफल — सुरक्षा बलों को विधिवत रूप से सौंपे। यह कदम कानून व्यवस्था पर विश्वास और हिंसा से दूरी का स्पष्ट संकेत माना गया।

पुलिस अधीक्षक नारायणपुर श्री रॉबिन्सन गुड़िया ने बताया कि आज की कार्रवाई के बाद वर्ष 2025 में जिले में कुल 287 माओवादी कैडर आत्मसमर्पण कर चुके हैं, जिससे यह स्पष्ट है कि क्षेत्र में विश्वास और शांति की प्रक्रिया लगातार गति प्राप्त कर रही है।

बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्री सुन्दरराज पत्तिलिंगम ने कहा कि नारायणपुर में अट्ठाईस माओवादी कैडरों का आत्मसमर्पण यह दर्शाता है कि हिंसा और जनविरोधी विचारधारा की समाप्ति अब निकट है। उन्होंने बताया कि पिछले पचास दिनों में बस्तर रेंज में पांच सौ बारह से अधिक माओवादी कैडर सामाजिक मुख्यधारा से जुड़े हैं।

कार्यक्रम के दौरान बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्री सुन्दरराज पत्तिलिंगम, कलेक्टर सुश्री प्रतिष्ठा ममगाईं, पुलिस अधीक्षक श्री रॉबिन्सन गुड़िया, जिला पंचायत सीईओ सुश्री आकांक्षा शिक्षा खलखो, श्री रोशन सिंह असवाल उपस्थित रहे। इसके साथ ही श्री रोशन सिंह असवाल सेनानी 38वीं वाहिनी आईटीबीपी, श्री राजीव गुप्ता सेनानी 43वीं वाहिनी आईटीबीपी, श्री संजय कुमार सेनानी 53वीं वाहिनी आईटीबीपी, श्री संजय सिंह सेनानी 129वीं वाहिनी बीएसएफ, श्री नवल सिंह सेनानी 135वीं वाहिनी बीएसएफ, अति.पुलिस अधीक्षक श्री अक्षय प्रमोद सबद्रा, अति.पुलिस अधीक्षक श्री सुशील कुमार नायक सहित सैकड़ों की संख्या में समाज-प्रमुख, मीड़ियाकर्मी, पुलिस अधिकारी और जवान उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes