भीलवाड़ा
देवकरण माली
कृषि एवं उद्यान विभाग की फ्लैगशिप योजनाओं एवं विभागीय योजना की प्रगति की जिला कलक्टर श्री जसमीत सिंह संधू ने समीक्षा की।
समीक्षा के दौरान उपनिदेशक उद्यान डॉ. शंकर सिंह राठौड़ ने वर्तमान में रबी फसल बुवाई, उर्वरकों की उपलब्धता, फसल बीमा, पी एम कुसुम, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना एवं अन्य विभागीय योजनाओं की प्रगति से जिला कलक्टर को अवगत कराया ।
बैठक में जिल कलक्टर श्री संधू ने निर्देशित किया कि वर्तमान में यूरिया खाद की आपूर्ति एवं इसकी प्रॉपर मॉनिटरिंग की जाए ताकि किसी भी प्रकार की कालाबाजारी नहीं हो। सभी किसानों को उचित दर पर यूरिया उपलब्ध हो इसके लिए कृषि विभाग के कार्मिकों की देखरेख में खाद का वितरण किया जाए। साथ ही किसानों को ड्रिप, स्प्रिंकलर, मिनी स्प्रिंकलर, फार्म पौंड एवं सोलर पंप संयंत्र से अधिक से अधिक अनुदान से किसानों को लाभान्वित करने के लिए निर्देशित किया गया।
बैठक में सहायक निदेशक कृषि भीलवाड़ा धीरेंद्र सिंह राठौड़, सहायक निदेशक कृषि श्री कृष्ण गोपाल जाट, इफको के प्रतिनिधि श्री लालाराम चौधरी एवं कृषि विभाग के फील्ड स्टाफ उपस्थित थे।
