संवाददाता देवेंद्र चावडा
बघेल हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर और रिलाएबल सोशल वेलफेयर सोसायटी ने आज हरदा के खेड़ी महमुदाबाद, वार्ड न. 31 में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में करीब 70 मरीजों को निःशुल्क चिकित्सकीय परामर्श और जांच सेवाएं प्रदान की गई। साथ ही शुगर, रक्तचाप, हृदयरोग, सर्दी-खांसी, बुखार जैसी मौसमी बीमारियों के उपचार पर विशेष परामर्श दिया गया। लोगों को स्वस्थ्य जीवनशैली अपनाने और स्वच्छता बनाए रखने के महत्व के बारे में जागरूक किया। जरूरतमंदों को निःशुल्क दवाएं भी वितरित की गई। रिलाएबल सोसायटी द्वारा स्वास्थ्य जागरुकता के लिए गांव-गांव जाकर चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में यह शिविर हरदा के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवा कार्य साबित, जहां उनकी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का निःशुल्क समाधान प्राप्त हुआ। इस दौरान बीएचआरसी हॉस्पिटल की टीम उपस्थित रही। आदरणीय श्याम भाई शर्मा ने भी सहभागिता की।
